JNU Student Union Elections 2024: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में हुआ करीब 73% प्रतिशत मतदान, रविवार को होंगे परिणाम घोषित

JNU Student Union Elections 2024: जेएनयू में छात्रसंघ के चुनाव के लिए शुक्रवार को वोटिंग हुई. 24 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे.

By Agency | May 15, 2024 11:47 AM

JNU Student Union Elections 2024: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ (जेएनयएसयू) के चुनाव के लिए मतदान शुक्रवार को हुआ. पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया जो दोपहर एक बजे तक चला. दूसरे चरण के लिए मतदान अपराह्न ढाई बजे से 5.30 बजे तक जारी रहा. आज रात्रि नौ बजे मतगणना शुरू हो चुकी है और रविवार को परिणाम घोषित किये जाएंगे. जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में करीब 73% प्रतिशत मतदान हुआ है.

कुल 19 उम्मीदवार हैं मैदान में

आपको बता दें मतदान के लिए विभिन्न अध्ययन केंद्रों में कुल 17 मतदान केंद्र बनाए गए थे. जेएनयूएसयू के केंद्रीय पैनल के लिए कुल 19 उम्मीदवार मैदान में हैं, वहीं स्कूल काउंसिलर के लिए 42 लोग किस्मत आजमा रहे हैं. छात्र संघ अध्यक्ष पद के लिए आठ उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है. केंद्रीय पैनल में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और महासचिव होते हैं.

जेएनयू में महासचिव पद की प्रत्याशी स्वाति सिंह की उम्मीदवारी रद्द

खबरें आ रही हैं कि जेएनयू छात्रसंघ चुनावों में महासचिव पद की प्रत्याशी स्वाति सिंह की उम्मीदवारी बजे रद्द कर दी गयी। इसे लेकर चुनाव कमेटी का नोटिस भी सामने आ गया है.

लंबे समय के बाद हुआ है चुनाव


यह चुनाव कोविड-19 महामारी के कारण लंबे समय के बाद हुआ है, पिछला जेएनयूएसयू चुनाव 2019 में हुआ था. एसएफआई उम्मीदवार आइशी घोष ने जीत हासिल की थी.

Next Article

Exit mobile version