Jharkhand School Holiday 2025: कल बंद रहेंगे झारखंड के सभी स्कूल, कॉलेज में भी छुट्टी

Jharkhand School Holiday 2025: 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के कारण झारखंड के सभी सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद. शिक्षा विभाग ने साल 2025 की छुट्टियों की सूची जारी की है. गर्मी और ठंड की छुट्टियों के साथ स्थानीय त्योहारों पर भी मिलेगा अवकाश.

By Govind Jee | April 17, 2025 11:16 AM

Jharkhand School Holiday 2025 in Hindi: झारखंड में शुक्रवार, 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के मौके पर सभी सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी रहेगी. शिक्षा विभाग की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, इस दिन पूरे राज्य में स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. (Jharkhand School Closed on Good Friday in Hindi)

Jharkhand School Holiday 2025: गर्मी की छुट्टियों में हुआ बदलाव

शिक्षा विभाग ने 2025 के लिए स्कूलों की छुट्टियों की सूची पहले ही जारी कर दी है. इसमें कुल 60 दिन की छुट्टियां तय की गई हैं. पहले गर्मी की छुट्टी 22 मई से 2 जून तक थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 4 जून तक कर दिया गया है. यानी छात्रों को दो दिन की और राहत मिली है. ठंड में भी मिलेगा आराम, साल के शुरुआत में 1 जनवरी से 5 जनवरी तक ठंड की छुट्टियां तय की गई हैं. इस दौरान स्कूलों में पढ़ाई नहीं होगी. 

Jharkhand School Holiday 2025: स्थानीय त्योहारों पर भी मिलेगी छुट्टी

इसके अलावा जिले के हिसाब से 5 दिन की अलग छुट्टियां तय की जाएंगी. इन छुट्टियों का फैसला जिला प्रशासन स्थानीय पर्व-त्योहारों को ध्यान में रखते हुए करेगा. (Jharkhand School Holiday 2025 in Hindi)

छुट्टियों की पूरी लिस्ट यहां देखें

राष्ट्रीय पर्वों पर स्कूलों में होंगे कार्यक्रम

शिक्षा विभाग ने यह भी कहा है कि स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्वों पर सभी स्कूलों में कार्यक्रम अनिवार्य रूप से आयोजित किए जाएंगे. बाकी किसी खास मौके पर अगर रैली या प्रभात फेरी होनी है, तो वह स्कूल खत्म होने के बाद ही की जाएगी. 

Jharkhand School Closed on Good Friday in Hindi: क्या करें अभिभावक?

अगर आप छात्र हैं या आपके बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं, तो 18 अप्रैल को स्कूल न भेजें. छुट्टियों की पूरी जानकारी के लिए स्कूल से संपर्क करें या शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर नजर रखें. 

पढ़ें: Bihar Best College: गूगल Microsoft में प्लेसमेंट देकर छाया बिहार का ये कॉलेज, लाखों का पैकेज