Jharkhand MBBS Counselling: दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए आज से शुरू आवेदन, यहां देखें शेड्यूल
Jharkhand MBBS Counselling: झारखंड के मेडिकल कॉलेज में काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे कैंडिडेट्स जिन्हें पहले राउंड में कोई कॉलेज नहीं मिला है. वे दूसरे राउंड के लिए आवेदन कर सकते हैं. दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू है. यहां देखें अन्य डिटेल्स.
Jharkhand MBBS Counselling: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (JCECEB) की ओर से राज्य के सरकारी व गैर सरकारी मेडिकल कॉलेज में नामांकन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया चल रही है. दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए फिर से रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया गया है. आज से दूसरे राउंड की काउंसलिंग शुरू होगी. इच्छुक कैंडिडेट्स 6-8 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे. वहीं आवेदन में सुधार 8 सितंबर को किया जाएगा. दूसरे राउंड की मेरिट लिस्ट 10 सितंबर को जारी की जाएगी. ऐसे उम्मीदवार जो पहले राउंड में शामिल नहीं हो पाए थे या जिनका एडमिशन कन्फर्म नहीं हुआ था, वे अब इस राउंड में शामिल होकर मौका पा सकते हैं.
Jharkhand MBBS Counselling Schedule: देखें महत्वपूर्ण तारीख
- दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन- 6-8 सितंबर
- आवेदन में सुधार- 8 सितंबर
- दूसरे राउंड की मेरिट लिस्ट जारी – 10 सितंबर
- च्वॉइस फिलिंग की प्रक्रिया- 10-16 सितंबर
- प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी- 19 सितंबर
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और नामांकन प्रक्रिया- 19-25 सितंबर
Jharkhand MBBS Counselling: आवेदन और सुधार की प्रक्रिया
पात्र उम्मीदवार 6 सितंबर से 8 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने के बाद यदि किसी जानकारी में गलती रह जाती है तो उसका सुधार 8 सितंबर को किया जा सकेगा. इसके बाद JCECEB द्वारा 10 सितंबर को दूसरे राउंड की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.
Jharkhand MBBS Counselling: च्वॉइस फिलिंग और सीट अलॉटमेंट
मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स चुनने का मौका मिलेगा. च्वॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 10 से 16 सितंबर तक चलेगी. इसके आधार पर 19 सितंबर को प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लिस्ट प्रकाशित की जाएगी. इस लिस्ट में जिन अभ्यर्थियों का नाम शामिल होगा, उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और नामांकन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
Jharkhand MBBS Counselling: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और नामांकन
प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी होने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और नामांकन प्रक्रिया 19 सितंबर से 25 सितंबर तक चलेगी. इस दौरान उम्मीदवारों को अपने सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ निर्धारित केंद्रों पर उपस्थित होना होगा.
यह भी पढ़ें- BPSC 71th Admit Card: आज जारी होगा एडमिट कार्ड, bpsconline.bihar.gov.in पर करें चेक
