ऑप्टिक्स से Wave तक, JEE के इन चैप्टर्स को न करें Ignore
JEE Main High Weightage Chapters 2026 For Physics: जेईई मेन परीक्षा काफी टफ है. इसे पास करना इतना आसान नहीं. आइए, जानते हैं JEE Main 2026 फिजिक्स विषय के लिए ऐसे चैप्टर्स, जिससे आपको ज्यादा-से-ज्यादा स्कोर करने में मदद मिलेगी.
JEE Main High Weightage Chapters 2026 For Physics: आज के दौर में इंजीनियरिंग की काफी मांग है, लेकिन IIT और NIT जैसे टॉप संस्थानों में एडमिशन पाने के लिए जेईई परीक्षा पास करना जरूरी है. यह परीक्षा काफी चुनौतीपूर्ण मानी जाती है. अगर आप JEE की तैयारी कर रहे हैं, तो सबसे पहले हाई वेटेज वाले चैप्टर्स पर फोकस करें. एक्सपर्ट्स का कहना है कि जेईई मेन के महत्वपूर्ण टॉपिक्स कवर कर लेने से पर्सेंटाइल की रेस में बढ़त मिल सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं जेईई मेन के लिए फिजिक्स में हाई वेटेज चैप्टर .
थर्मोडायनामिक्स (Thermodynamics)
थर्मोडायनामिक्स एक हाई वेटेज चैप्टर है. इसमें दिए सभी टॉपिक्स जैसे कि Kinetic Theory of Gases (KTG), हीट ट्रांसफर, थर्मल एक्सपेंशन को जरूर पढ़ें. एक्सपर्ट की मानें तो थर्मोडायनामिक्स आसान है, लेकिन आपको सब पता होना चाहिए.
ऑपटिक्स (Optics)
एक्सपर्ट की मानें तो ऑपटिक्स भी जेईई मेन फिजिक्स में हाई वेटेज चैप्टर है. यह एक लॉन्ग चैप्टर है पर कमांड कर लेने से आप जेईई परीक्षा में अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं.
मॉर्डन फिजिक्स (Modern Physics)
मॉर्डन फिजिक्स एवर ग्रीन चैप्टर है. यह चैप्टर JEE Main और JEE Advanced दोनों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. स्टूडेंटस केवल क्रिस्प थ्योरी को पढ़कर अच्छा स्कोर कर सकते हैं.
इलेक्ट्रोस्टेट (Electrostatics)
वहीं इलेक्ट्रोस्टेट भी फिजिक्स में हाई वेटेज टॉपिक है. इसे कवर करना जरूरी है. बिना इसे कवर किए आप जेईई मेन परीक्षा में स्कोर नहीं कर सकते हैं.
करेंट इलेक्ट्रिसिटी (Current Electricity)
करेंट इलेक्ट्रिसिटी भी फिजिक्स का खास टॉपिक है, जिसके बिना जेईई परीक्षा की तैयारी अधूरी है.
मैगनेगिटिक इफेक्ट ऑफ करेंट (Magnetic Effect of Current)
मैगनेगिटिक इफेक्ट ऑफ करेंट भी जेईई परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण चैप्टर है. इसे कवर किए बिना आप जेईई मेन परीक्षा में हाई स्कोर करने का सोच नहीं सकते हैं.
एक्सपर्ट की मानें तो इन सभी चैप्टर को अच्छे से कवर करने के बाद 45 प्रतिशत तक आपका सिलेबस कवर हो जाएगा.
JEE Main High Weightage Chapters 2026 For Physics: कम समय में तैयार कर सकते हैं ये टॉपिक्स
ऊपर जो हमने आपको चैप्टर बताए हैं, उनमें ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. साथ ही समय भी ज्यादा लगने वाला है. अब हम आपको ऐसे टॉपिक बताएंगे, जिन्हें आप कम समय में तैयार कर सकते हैं. इन टॉपिक्स को कवर करने के बाद आप 20 प्रतिशत तक सिलेबस कवर कर लेंगे.
- यूनिट एंड डायमेंशन एंड एरर
- वेव ऑपटिक्स और ईएम वेव्स
- सेमीकंडक्टर
- वर्क पॉवर एनर्जी
- ग्रेविटेशन
यह भी पढ़ें- JEE Main Exam 2026 में चाहिए पूरे मार्क्स? ऐसे करें फिजिक्स कैमिस्ट्री और मैथ्स की तैयारी
