profilePicture

JAC Board Result 2025: झारखंड में होली के बाद शुरू होगी मैट्रिक और इंटर की कॉपियों की जांच, कब जारी होगा रिजल्ट?

JAC Board Result 2025: झारखंड में मैट्रिक और इंटर की कॉपियों की जांच होली के बाद शुरू हो जाएगी. इसके लिए 60 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं. 20 अप्रैल तक कॉपियों की जांच पूरी हो जाने की संभावना है. 15 जून तक रिजल्ट जारी हो सकता है.

By Guru Swarup Mishra | March 5, 2025 6:29 AM
an image

JAC Board Result 2025: रांची-झारखंड में मैट्रिक (दसवीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू होगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. राज्यभर में लगभग 60 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. उत्तरपुस्तिका का उठाव होली के बाद शुरू होगा. कॉपियों का मूल्यांकन 20 अप्रैल तक पूरा होने की संभावना है. मैट्रिक और इंटर के तीनों संकाय का रिजल्ट 15 जून तक जारी हो जाने की संभावना है.

11 फरवरी से शुरू हुई थी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा


झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 11 फरवरी से शुरू हुई थी. तीन मार्च तक परीक्षा आयोजित की गयी थी. मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए पूरे राज्य में 2086 केंद्र बनाये गये थे. मैट्रिक के 4,33,890 परीक्षार्थियों की परीक्षा 1297 केंद्रों पर, जबकि इंटर के 3,50,138 परीक्षार्थियों की परीक्षा 789 केंद्रों पर हुई.

पहली पाली में मैट्रिक और दूसरी पाली में हुई इंटर की परीक्षा

मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं दो पालियों में हुईं. पहली पाली में 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक मैट्रिक की परीक्षा हुई. दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की गयी. होली के बाद उत्तरपुस्तिका का उठाव किया जाएगा और कॉपियों की जांच की जाएगी. इसके बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा.

पेपर लीक मामले की हो रही जांच

मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के दौरान ही पेपर लीक का मामला सामने आया. इसके बाद प्रशासनिक कार्रवाई की गयी. कोडरमा पुलिस ने गिरिडीह से आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने मजदूर बनकर गाड़ी से प्रश्नपत्र उतारने के दौरान निकाल लिए थे और फिर वायरल कर दिया था. इससे पैसे भी वसूले थे. जांच के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि प्रेमिका के लिए उसने प्रश्नपत्र निकाले थे. इसके बाद ह्वाट्सएप ग्रुप में वायरल किया था.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

Next Article

Exit mobile version