International Teachers Day 2025 Speech: विश्व शिक्षक दिवस पर भाषण ऐसे दें, तालियों से होगा स्वागत

International Teachers Day 2025 Speech: विश्व शिक्षक दिवस 2025 पर भाषण देना अब आसान है. आप अपने शिक्षकों की मेहनत और योगदान की सराहना करते हुए सरल भाषा में अपने विचार साझा करें. छात्रों के लिए यह दिन यादगार बन सकता है, और सही शब्दों में भाषण देने पर तालियों की गड़गड़ाहट जरूर मिलेगी. शिक्षक दिवस पर अपने शिक्षकों को सम्मान दें और प्रेरित करें.

By Shubham | October 4, 2025 4:29 PM

International Teachers Day 2025 Speech in Hindi: हर साल 5 अक्टूबर को दुनिया भर में World Teachers’ Day यानी अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है. यह दिन शिक्षकों के योगदान और शिक्षा के महत्व को याद करने का अवसर है. शिक्षक केवल हमें किताबों की पढ़ाई ही नहीं कराते, बल्कि हमें जीवन के मूल्यों, अनुशासन और सही मार्गदर्शन की सीख भी देते हैं. आपके लिए विश्व शिक्षक दिवस पर भाषण (International Teachers Day 2025 Speech) तैयार करने के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है.

अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस का महत्व क्या है? (International Teachers Day)

अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस का आयोजन UNESCO, UNICEF, ILO और Education International द्वारा किया जाता है. इस दिन का उद्देश्य शिक्षकों के अधिकारों, जिम्मेदारियों और शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करना है. 1966 में ILO और UNESCO की सिफारिश के आधार पर यह दिन मनाया जाता है. इसका मकसद शिक्षकों की प्रारंभिक तैयारी, रोजगार और शिक्षण परिस्थितियों को बेहतर बनाना है.

विश्व शिक्षक दिवस पर भाषण (International Teachers Day 2025 Speech in Hindi)

स्टूडेंट्स के लिए विश्व शिक्षक दिवस पर भाषण (International Teachers Day 2025 Speech in Hindi) इस प्रकार है-

सभी उपस्थितजनों को मेरा नमस्कार, आज हम यहां विश्व शिक्षक दिवस मनाने के लिए एकत्र हुए हैं. हर साल 5 अक्टूबर को दुनिया भर में शिक्षक दिवस मनाया जाता है. यह दिन हमें यह याद दिलाने का मौका देता है कि शिक्षक हमारे जीवन के मार्गदर्शक और प्रेरक होते हैं. शिक्षक केवल हमें किताबों का ज्ञान नहीं देते, बल्कि हमें जीवन की सच्चाई, अनुशासन, नैतिकता और सपनों को सच करने की प्रेरणा भी देते हैं.

विश्व शिक्षक दिवस UNESCO और UNICEF की पहल से मनाया जाता है. इसका उद्देश्य शिक्षकों के अधिकार, जिम्मेदारी और शिक्षण के बेहतर मानक को दुनिया के सामने लाना है. इस दिन विश्वभर में सम्मेलन, सेमिनार और चर्चा आयोजित की जाती हैं ताकि शिक्षकों के योगदान को सराहा जा सके.

हम सभी को यह याद रखना चाहिए कि शिक्षक सिर्फ ज्ञान देने वाले नहीं, बल्कि हमारे व्यक्तित्व को आकार देने वाले भी होते हैं. इसलिए इस दिन हमें अपने शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए. अंत में, मैं सभी शिक्षकों को उनके योगदान और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद देता हूं. आइए हम सभी शिक्षक दिवस पर अपने शिक्षकों को याद करें और उनका सम्मान करें. धन्यवाद.

इसे भी पढ़ें- World Teachers Day 2025: भारत में 5 सितंबर तो दुनिया में 5 अक्टूबर को मनाया जाता है टीचर्स डे, जानें ऐसा क्यों है?

शिक्षक दिवस पर भाषण (Teachers Day 2025 Speech in Hindi)

स्टूडेंट्स के लिए शिक्षक दिवस पर भाषण ( Teachers Day 2025 Speech in Hindi) इस प्रकार है-

नमस्कार सभी को, आज हम यहां अपने शिक्षकों के योगदान को याद करने और सम्मानित करने के लिए एकत्र हुए हैं. शिक्षक केवल हमें किताबों की पढ़ाई नहीं कराते, बल्कि हमें जीवन के मूल्य, अनुशासन और नैतिक शिक्षा भी देते हैं. उनका मार्गदर्शन हमें सही और गलत में फर्क समझने में मदद करता है.

हमारे जीवन में शिक्षक एक दीपक की तरह होते हैं, जो अज्ञानता के अंधेरे को दूर कर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं. डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जैसे महान शिक्षकों ने हमें यह सिखाया कि शिक्षक का सम्मान करना और उनके योगदान को याद रखना हमारा कर्तव्य है. इस शिक्षक दिवस पर आइए हम सभी अपने शिक्षकों का सम्मान करें, उनके बताए रास्ते पर चलें और उनके ज्ञान को अपने जीवन में उतारें. शिक्षक ही समाज और देश के निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. धन्यवाद.

भारत में शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है?

भारत में शिक्षक दिवस हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है. यह दिन भारत के दूसरे राष्ट्रपति और महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है. स्कूलों और कॉलेजों में छात्र शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुओं के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करते हैं. बच्चे टीचर्स के रोल को समझने के लिए छोटे-छोटे नाटक और कार्यक्रम भी करते हैं.