Independence Day Black Board Decoration: इस 15 अगस्त करना चाहते हैं कुछ यादगार, स्कूल नोटिस बोर्ड को ऐसे सजाएं

Independence Day Black Board Decoration Ideas: 15 अगस्त यानी कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभर में उत्सव जैसा माहौल रहता है. इस दिन सभी स्कूल और कॉलेज में जश्न होता है. इस मौके पर स्कूल, कॉलेज व दफ्तर के द्वार, नोटिस बोर्ड सभी पर सजावट होती है. अगर आप भी अपने स्कूल के नोटिस बोर्ड को सजाना चाहते हैं तो हम आज आपको कुछ बेहतरीन आईडिया बताने जा रहे हैं.

By Shambhavi Shivani | August 13, 2025 12:57 PM

Independence Day Black Board Decoration Ideas: 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस भारत के लिए गर्व और सम्मान का दिन है. इस दिन स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों में आजादी का जश्न मनाया जाता है. ऐसे में स्कूल और ऑफिस आदि में सजावट की जाती है. देशभक्ति का माहौल बनाने के लिए नोटिस बोर्ड और ब्लैकबोर्ड को खास तरीके से सजाया जाता है. अगर आप भी इस 15 अगस्त को यादगार बनाना चाहते हैं तो यहां कुछ यूनिक और आसान सजावट आईडिया दिया है, इसे देखें.

Happy Independence Day Black Board Decoration Ideas

Independence Day Theme: थीम का करें चयन 

सबसे पहले, थीम चुनना जरूरी है. स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के लिए तिरंगा थीम सबसे लोकप्रिय है. नोटिस बोर्ड पर तिरंगे रंग के चार्ट पेपर, बंटिंग और रिबन का इस्तेमाल करें. इसके अलावा भारत के नक्शे की कट-आउट, स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरें और देशभक्ति स्लोगन भी लगाएं. बोर्ड के किनारों पर ऑरेंज, व्हाईट और ग्रीन बॉर्डर बनाकर इसे आकर्षक बनाएं.

Happy Independence Day Black Board Decoration Theme

Independence Day Black Board Decoration With Color Pencils: रंगीन चॉक से डिजाइन बनाएं 

ब्लैकबोर्ड सजाने के लिए रंगीन चॉक का उपयोग करें. बीच में Happy Independence Day या “वंदे मातरम्” जैसे स्लोगन लिखें और चारों ओर तिरंगे के रंगों में डिजाइन बनाएं. मोर, अशोक चक्र, लाल किला या इंडिया गेट जैसे प्रतीक भी जोड़ सकते हैं. 

Happy Independence Day Black Board Decoration With Colorful Chalks

Independence Day Board Decoration for School: क्रिएटिविटी के साथ जानकारी भी

सजावट में क्रिएटिविटी के साथ जानकारी भी होनी चाहिए. बोर्ड पर स्वतंत्रता दिवस का महत्व, स्वतंत्रता सेनानियों के नाम और उनके योगदान के बारे में छोटा सा सेक्शन बनाएं. बच्चों के बनाए पोस्टर, ड्रॉइंग या कविताएं भी बोर्ड पर चिपकाई जा सकती हैं.

Independence Day Board Decoration for School


Independence Day Celebration 2025 : आजादी के जश्न को खास बनाएं 

अगर आप चाहें तो नोटिस बोर्ड पर 3D इफेक्ट (Independence Day Notice Board Decoration Ideas) देने के लिए पेपर फ्लावर, पिन व्हील या हैंडमेड तिरंगे झंडे भी जोड़ सकते हैं. ये सजावट न केवल देखने में सुंदर लगती है, बल्कि छात्रों में देशभक्ति की भावना भी जगाती है. इस तरह, थोड़ी सी मेहनत और रचनात्मक सोच से आपका नोटिस बोर्ड और ब्लैकबोर्ड 15 अगस्त के जश्न का खास आकर्षण बन सकता है. 

यह भी पढ़ें- Independence Day 2025: 15 अगस्त पर बच्चों के लिए आसान Drawing और Poster Ideas, यहां देखें

यह भी पढ़ें- Independence Day 2025 Poems in Hindi: रग-रग में आजादी का जोश भर देंगी ये कविताएं, दोस्तों से भी करें शेयर