Independence Day 2025 Speech Idea: तिरंगे की शान में याद कर लें ये 10 आसान लाइनें, तालियों से गूंज उठेगा स्कूल का हॉल

Independence Day 2025 Speech Idea: इस 15 August को देश 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. देश को आजाद हुए 78 साल हो गए हैं. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल, कॉलेजों समेत सरकारी और प्राइवेट कार्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन होता है. अगर आप भी ऐसे किसी कार्यक्रम का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां तिरंगे की शान पर 10 आसान लाइनें दी गई हैं, जिन्हें आप भाषण में बोल सकते हैं.

By Ravi Mallick | August 13, 2025 9:31 AM

Independence Day 2025 Speech Idea: अग्रेजों की गुलामी से आजाद होने का जश्न पूरा देश धूमधाम से मनाता है. इस साल देश अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस खास मौके पर अगर आप भी किसी कार्यक्रम का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो एक शानदार भाषण (Independence Day 2025 Speech Idea) तैयार कर लें. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल, कॉलेजों समेत सरकारी और प्राइवेट कार्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन होता है. इन कार्यक्रम में आप यहां बताए 10 लाइनों का इस्तेमाल करके स्कूल या कॉलेज में छा सकते हैं.

Independence Day 2025 Speech Idea: कैसे शुरू करें भाषण?

अपने भाषण के शुरुआत में आप सबसे पहले सभा मे उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद करें. इसके बाद आप पहली ही लाइन एक तिरंगे के शान में बोल सकते हैं. जैसे- “तिरंगे की लहराती हुई शान, वीरों के बलिदान की कहानी और देशभक्ति को दर्शाता है.” अब अपनी स्पीच में नीचे बताए लाइनों का इस्तेमाल करें-

जिसके रंग में साहस, शांति और उम्मीद है,
वो तिरंगा हमारे भारत की नई तस्वीर है.

तिरंगा हमारी पहचान, तिरंगा हमारी जान,
इसके लिए कुर्बान है हिंदुस्तान.

जब लहराता है तिरंगा, दिल में जोश भर जाता है,
हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है.

साहस, सत्य और समृद्धि की पहचान,
तिरंगे में बसता है हिंदुस्तान.

ना झुकेगा तिरंगा, ना रुकेगा हिंदुस्तान,
जिंदाबाद मेरा प्यारा हिंदुस्तान.

तिरंगा लहराए ऊंचे आसमान में,
हमारी जान बसी है इसकी जान में.

तिरंगे की शान में हम सब एक हैं,
हर मुश्किल में भी हम नेक हैं.

केसरिया है वीरता, सफेद है सच्चाई,
हरा रंग लाता है खुशियों की बागडोर भाई.

तिरंगा नहीं बस कपड़े का एक टुकड़ा है,
ये शहीदों के लहू का सच्चा मुकुट है.

जिसे देखकर दिल में गर्व की लहर दौड़ जाए,
वो तिरंगा है, जो सदा लहराता जाए.

Independence Day Speech Ending Idea: कैसे करें भाषण का अंत?

Independence Day Speech में इन लाइनों का इस्तेमाल आप अपने भाषण में कर सकते हैं. इससे आपका भाषण जोश भरा लगेगा और लोग इसे मन लगाकर सुनेंगे. अपने भाषण के अंत में कुछ ऐसा बोल सकते हैं- आइए, आज इस स्वतंत्रता दिवस पर हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि तिरंगे की शान हमेशा ऊंची रहेगी और भारत को विश्व का सबसे महान राष्ट्र बनाएंगे. जय हिंद, जय भारत!”

यह भी पढ़ें: Independence Day 2025 Books: 15 अगस्त पर पढ़ें ये Best Books, बताएंगी आजादी की अमरगाथा