IIT Patna: रिसर्च पार्क से लेकर Placement तक, जानिए खास बातें 

IIT Patna: पटना के छात्रों और रिसर्चर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. यहां रिसर्च पार्क खुलने वाला है. आईआईटी पटना में रिसर्च पार्क की स्थापना की जाएगी, जिसके लिए करीब 644.54 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. आइए, जानते हैं आईआईटी पटना का प्लेसमेंट.

By Shambhavi Shivani | September 28, 2025 11:07 AM

IIT Patna: पटना के छात्रों और रिसर्चर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. यहां रिसर्च पार्क खुलने वाला है. इसका उद्देश्य है छात्रों को स्टार्टअप और प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग की सुविधाएं उपलब्ध कराना. इसी के साथ IIT Patna में कई सारे बदलाव किए जाएंगे. आइए, जानते हैं आईआईटी पटना से जुड़ी प्रमुख बातें. 

IIT Patna: पटना आईआईटी में शुरू होने जा रहे हैं नए प्रोजेक्ट्स

मिली जानकारी के अनुसार, आईआईटी पटना में रिसर्च पार्क की स्थापना की जाएगी, जिसके लिए करीब 644.54 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 27 सितंबर को IIT पटना के तीसरे फेज के डेवलपमेंट कार्यों का शिलान्यास करेंगे. इस प्रोजेक्ट पर 644.54 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

तीसरे फेज में क्या-क्या बनेगा?

  • रिसर्च पार्क – 95.20 करोड़ रुपये की लागत, स्टार्टअप और प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग सुविधा.
  • छात्रावास – लड़कों के लिए 2000 क्षमता वाला हॉस्टल (238.20 करोड़ रुपये), लड़कियों के लिए 500 क्षमता वाला हॉस्टल (53.36 करोड़ रुपये).
  • अंतरराष्ट्रीय छात्रावास – विदेशी छात्रों के लिए 100 कमरे.
  • अकैडमिक ब्लॉक – 59.32 करोड़ रुपये की लागत से.
  • शिक्षक-स्टाफ आवास और अन्य आधुनिक सुविधाएं.
  • कुल निर्मित क्षेत्रफल – 1,26,462 वर्ग मीटर.

छात्रों को क्या फायदा?

  • अभी 4000 की स्टूडेंट स्ट्रेंथ बढ़कर 6500 हो जाएगी.
  • बीटेक और एमटेक की सीटें बढ़ेंगी.
  • रिसर्च और स्टार्टअप के नए अवसर खुलेंगे.
  • विदेशी छात्रों के लिए भी एडमिशन आसान होगा.

IIT Patna Placement: पटना आईआईटी का प्लेसमेंट 

2025 में आईआईटी पटना का औसत पैकेज 25.52 लाख रुपये प्रति वर्ष दर्ज किया गया. इस प्लेसमेंट अभियान में 70 से ज्यादा शीर्ष कंपनियों ने हिस्सा लिया और डेटा साइंस, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, कंसल्टिंग, बिजनेस एनालिटिक्स और आरएंडडी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियों की पेशकश की

यह भी पढ़ें- पटना के इस कॉलेज के शिक्षकों ने रचा इतिहास! दुनिया के 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की लिस्ट में हुए शामिल