IIT Patna Mess Food: स्टूडेंट्स को मिलता है सुपर हेल्दी Breakfast, देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान
IIT Patna Mess Food Viral Video: आईआईटी पटना का खाना बहुत ही टेस्टी और हेल्दी है. अब यहां के मेस का फूड वायरल हो रहा है. नाश्ते से लेकर रात के खाने तक में आईआईटी पटना के स्टूडेंट्स को बहुत सारी चीजें मिलती हैं. आइए, जानते हैं कि आईआईटी पटना (IIT Patna) में किस तरह का खाना मिलता है.
IIT Patna Mess Food Viral Video: आईआईटी एक संस्थान है, जहां पढ़ना हर बीटेक करने वाले स्टूडेंट्स का सपना होता है. वे IIT में प्रवेश पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं और हर संभव प्रयास करते हैं. आखिर, आईआईटी में पहुंचने पर उन्हें न सिर्फ अच्छी पढ़ाई मिलती है बल्कि अव्वल दर्जे का कैंपस लाइफ भी मिलता है. बात करें आईआईटी पटना की तो यहां का कैंपस भी शानदार है. यहां पढ़ाई के साथ-साथ स्टूडेंट्स के मेंटल और फिजिकल फिटनेस पर काफी ध्यान दिया जाता है. वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर आईआईटी पटना का फूड वायरल हो रहा है. आइए, जानते हैं कि आईआईटी पटना के स्टूडेंट्स को खाने में क्या-क्या मिलता है.
IIT Patna Mess Food: सुबह के नाश्ते में मिलता है हेल्दी फूड
आईआईटी पटना के मेस की जो थाली वायरल हो रही है, उसमें खाने में रोटी, चावल, दाल, सब्जी, सलाद दिख रहा है. वीडियो बनाने वाले अनिकेत ने बताया कि आईआईटी पटना में हर दिन नाश्ते में अंडा, दूध, अंकुरित अनाज, कॉर्नफ्लेक्स और ब्रेड-बटरस और एक फल मिलता है. इसके अलावा आलू पराठा और पॉव भाजी आदि भी मिलता है. वहीं रात के खाने में भी दिन के खाने जैसे मेन्यू होते हैं. नॉन वेज खाने वालों के लिए रात के खाने में नॉन वेज भी मिलता है.
IIT Patna Viral Video: आईआईटी पटना के मेस का खाना हुआ वायरल
@aniketsharmasunderbani नाम के एक चैनल से आईआईटी पटना के मेस के खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया है. इस वीडियो पर 87,000 व्यूज हैं और 2 लाख 90 हजार के करीब लाइक्स हैं. वहीं अब इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कॉमेंट भी किया है. किसी ने खाने को टेस्टी दिखने वाला बताया तो किसी ने कहा आईआईटी पटना की बात ही अलग है.
2008 में हुई थी इस कॉलेज की स्थापना
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईआईटी पटना (IIT Patna) की स्थापना वर्ष 2008 में हुई थी. यहां पर टेक्नोलॉजी की पढ़ाई पर काफी ध्यान दिया जाता है. इसका कैंपस करीब 500 एकड़ में फैला हुआ है. यहां गुणवत्ता वाली शिक्षा मिलती है. साथ ही यहां का प्लेसमेंट भी शानदार है.
यह भी पढ़ें- IIT kharagpur जहां से निकलते हैं देश के टॉप इंजीनियर, जानें एडमिशन, फीस और प्लेसमेंट की पूरी डिटेल
