IIT Bombay Student: JEE स्टूडेंट की कॉमन गलतियां, कहा- Drop Year में नहीं करें ये काम
IIT Bombay Student Reveals Common Mistakes: कई स्टूडेंट्स आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) पहुंचने के लिए गैप लेते हैं. लेकिन क्या ऐसा करना सही होता है? आईआईटी स्टूडेंट (IIT Bombay Student) से जानते हैं कि गैप ईयर (Gap Year Do's and Dont's) में क्या करें और क्या नहीं करें.
IIT Bombay Student Reveals Common Mistakes: जेईई मेन देश की सबसे टफ एग्जाम में से एक है. कई स्टूडेंट पहली कोशिश में इसे पास नहीं कर पाते हैं और ड्रॉप लेने के बारे में सोचते हैं. लेकिन ड्रॉप ईयर लेना बड़ा फैसला होता है, सोच-समझकर और प्लानिंग के साथ ही ये कदम उठाना चाहिए. IIT तक पहुंचने के लिए कई स्टूडेंट्स गैप लेने का रिस्क तो ले लेते हैं. लेकिन वे इसे ठीक से इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. आईआईटी बॉम्बे स्टूडेंट (IIT Bombay Student) के एक छात्र ने अपने अनुभव से बताया कि गैप या ड्रॉप ईयर में क्या करना चाहिए और किन चीजों (Gap Year Do’s and Don’t) से बचना चाहिए.
JEE Aspirant Common Mistakes: जेईई स्टूडेंट्स करते हैं ये आम गलतियां
आईआईटी बॉम्बे के स्टूडेंट ने बताया कि आमतौर पर सभी JEE Aspirants कुछ गलतियां करते हैं. गैप ईयर में वे कई बार बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंस में होते हैं.
1. खुद की गलती पहचानें (Identify Your Mistakes)
एक्सटर्नल फैक्टर्स पर ब्लेम देने की बजाय, सबसे पहले अपनी गलतियों को पहचानें. जितनी ईमानदारी से आप खुद को समझेंगे, उतनी ही आसानी से अपनी कमजोरियों पर काम कर पाएंगे. टॉपर मानते हैं, Self-Assessment ही Drop Year का सबसे बड़ा हथियार है.
2. बिना प्लान के पढ़ाई करना (Doing Things Randomly Without a Plan)
बिना किसी ठोस स्ट्रेटेजी के पढ़ाई शुरू कर देना सबसे बड़ा नुकसान कर सकता है. अपना प्लान खुद बनाएं क्योंकि हर स्टूडेंट की स्पीड और समझ अलग होती है.
3. ओवर कॉन्फिडेंस (Overconfidence Issues)
यह मानकर चलना कि “बहुत टाइम है”, सबसे बड़ा भ्रम है. टॉपर कहते हैं कि हमेशा समय को कम मानकर चलें. इससे आपकी तैयारी सही समय पर होगी.
4. खुद को अलग-थलग कर लेना (Don’t Isolate Yourself)
ड्रॉप ईयर में कई स्टूडेंट्स खुद को पूरी तरह लोगों से काट लेते हैं, जो उन्हें मानसिक रूप से कमजोर कर देता है. सीनियर्स, मेंटर्स और जेईई टॉपर्स से समय-समय पर सलाह लेते रहें. सही गाइडेंस आपके पूरे साल की दिशा बदल सकती है.
5. कोचिंग को ब्लाइंडली फॉलो करना (Don’t Follow Coaching Blindly During Drop Year)
ड्रॉप ईयर में कोचिंग को आंख बंद करके फॉलो करना कई बार नुकसानदायक हो सकता है. कोचिंग अपनी स्पीड से सिलेबस (Don’t Follow Coaching During Drop Year) कराएगी, लेकिन ड्रॉपर को पर्सनलाइज्ड स्ट्रेटेजी चाहिए. कौन-सा पार्ट कमजोर है और किस चैप्टर पर ज्यादा मेहनत चाहिए, इसे समझना होगा.
IIT Bombay Student Success Mantra: आईआईटी क्रैक करने के लिए दिया सक्से मंत्र
आईआईटी बॉम्बे के स्टूडेंट (IIT Bombay Student) ने कहा कि अगर आपने आईआआईटी क्रैक करने के लिए ड्रॉप लिया है तो इसे अच्छे से इस्तेमाल करें. अपना ध्यान भटकने नहीं दें. आईआईटी बॉम्बे के स्टूडेंट ने JEE Aspirant के छात्रों को सक्सेस मंत्र दिया.
प्लान बनाओ
हर महीने के हिसाब से पूरे साल का प्लान बना लें. साथ ही चेक करें कि हर महीने के हिसाब से आपने अपना टारगेट कितना अचीव किया है. सभी स्टूडेंट अपने हिसाब से प्लान बनाएं, किसी दूसरे के प्लान को फॉलो करना जरूरी नहीं है. आईआईटी बॉम्बे के स्टूडेंट (IIT Bombay Student) ने कहा कि If you don’t design your year, your year will design your result. कितना परसेंट सिलेबस कंप्लीट है उस हिसाब से दो सेक्शन में तैयारी को डिवाइड कर लें. अक्टूबर तक सिलेबस पूरा कर लें और फिर मॉक टेस्ट की तैयारी करें.
मेंटल हेल्थ का ध्यान रखना
मेंटल हेल्थ का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. कॉलेज की लाइफ JEE की लाइफ से अच्छी होती है. सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों को जब कॉलेज की तस्वीर डालते हुए देखते हैं तो ये आपको बहुत प्रभावित करता है. लेकिन खुद को अपना गोल याद दिलाते रहें. खुद से कहते रहें कि आपने ड्रॉप या गैप क्यों लिया है, आईआईटी ही आपका एकमात्र लक्ष्य है और इसे आपको पूरा करना है.
मॉक टेस्ट जरूर दें
आईआईटी स्टूडेंट ने कहा कि One Mock Test Doesn’t define your year but Consistency does, एक मॉक टेस्ट में खराब मार्क्स आने से डिमोटिवेट नहीं होना है. मॉक टेस्ट देते रहें. मॉक टेस्ट देने से JEE Exam को क्रैक करने में बहुत मदद मिलती है.
यह भी पढ़ें- कंप्यूटर साइंस को छोड़ा पीछे! इस ब्रांच ने मारी बाजी, 1 करोड़ का है IIT Bombay का Highest Package
