IIT Bombay Mess Food: आईआईटी का खाना देख, स्टूडेंट ने कहा- मैं हरियाणा से हूं, कभी नहीं देखा…

IIT Bombay Mess Food: आईआईटी बॉम्बे में पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को शानदार लाइब्रेरी, जिम, मेस और कई तरह के स्पोर्ट्स खेलने की सुविधा मिलती है. वहीं यहां का खाना बहुत ही अच्छा है. एक यूट्यूबर ने बताया कि IIT Bombay का खाना कैसा होता है.

By Shambhavi Shivani | December 1, 2025 8:55 AM

IIT Bombay Mess Food: आईआईटी बॉम्बे इन दिनों नाम बदले जाने को लेकर सुर्खियों में है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) ने बोला है कि आईआईटी बॉम्बे का नाम बदलकर आईआईटी मुंबई कर दिया जाएगा. पढ़ाई और प्लेसमेंट की चर्चा से अलग आईआईटी बॉम्बे संभवत: पहली बार इस तरह के विवादों में है. इन विवादों से अलग आज जानेंगे कि आईआईटी बॉम्बे की लाइफ कैसी होती है. 

काफी टफ है आईआईटी बॉम्बे में एडमिशन पाना 

आईआईटी बॉम्बे एक ऐसा संस्थान है, जहां पहुंचने का सपना लगभग हर बीटेक करने वाला देखता है. लेकिन बहुत कम ही स्टूडेंट्स हैं जो IIT Bombay तक का सफर तय कर पाते हैं. इसके कई कारण हैं, जेईई एडवांस परीक्षा क्रैक करना, अच्छी रैंक और पर्सेंटाइल हासिल करना. कई बार चंद मार्क्स से आईआईटी बॉम्बे कइयों की किस्मत में नहीं आ पाता. लेकिन जो एक बार आईआईटी बॉम्बे पहुंच जाता है, उसकी मानों लॉटरी लग जाती है और दुनिया ही बदल जाती है. 


IIT Bombay Mess Food: स्टूडेंट ने दिखाया कैसा होता है मेस का खाना 

आईआईटी बॉम्बे में पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को शानदार लाइब्रेरी, जिम, मेस और कई तरह के स्पोर्ट्स खेलने की सुविधा मिलती है. यहां का फूड और मेस भी शानदार बताया जाता है. यूट्यूब पर @garimabangar नाम से अपना चैनल चलाने वाली गरिमा ने आईआईटी बॉम्बे के मेस (IIT Bombay Mess Food) के खाने का एक छोटा सा टूर दिया है. वो बताती हैं कि वो हरियाणा से हैं और उन्होंने अन्य राज्यों के कल्चर को नहीं देखा है. लेकिन आईआईटी बॉम्बे में पहुंचने के बाद उनका अनुभव काफी अच्छा रहा. गरिमा बताती हैं कि उनके होस्ट में सभी फेस्टिवल का स्वाद खाने में दिख जाता है. आगे गरिमा ने बताया कि पोंगल के मौके पर हमारे होस्टल में केले के पत्ते पर खाना परोसा गया और उस दिन हमें जमीन पर नीचे बैठाकर खिलाया गया, हमारे चप्पल भी बाहर उतरवा दिए थे.

IIT Bombay Mess Food: वायरल हुआ आईआईटी बॉम्बे का खाना 

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मेस में खाने के हाइजिन को मेंटेन किया जा रहा है. कैंटीन में पोंगल के मौके पर रंगोली भी बनाई गई. वहीं स्टूडेंट्स को केले के पत्ते पर नीचे बैठाकर खाना खिलाया गया. बता दें, गरिमा बांगर का ये वीडियो यूट्यूब पर काफी बार देखा गया है. उनके इस वीडियो पर 4 लाख 50 हजार के करीब व्यूज हैं. साथ ही 1,307 कॉमेंट्स हैं. गरिमा का यूट्यूब पेज अच्छा चलता है और उनके सभी वीडियोज पर लाखों में व्यूज हैं. वे स्टूडेंट्स को कैंपल और कॉलेज लाइफ की झलक देती हैं. 

IIT Student Garima Bangar: कौन हैं गरिमा बांगर? 

गरिमा बांगर आईआईटी बॉम्बे की स्टूडेंट है. लिंक्डइन पर भी उनका प्रोफाइल है और उन्होंने अपने डिटेल में आईआईटी बॉम्बे लिख रखा है. गरिमा हरियाणा के सोनीपत जिले की रहने वाली हैं. यहां दी जानकारी के अनुसार, वे IIT Bombay से पीएचडी कर रही हैं. उन्होंने इससे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) से केमिस्ट्री में ग्रेजुएशन और मास्टर्स की डिग्री हासिल की थी. 

यह भी पढ़ें- कंप्यूटर साइंस को छोड़ा पीछे! इस ब्रांच ने मारी बाजी, 1 करोड़ का है IIT Bombay का Highest Package