IIIT Ranchi में मनाया गया सतर्कता सप्ताह, छात्रों को मिली डिजिटल सुरक्षा की जानकारी
IIIT Ranchi: आज IIIT Ranchi में “साइबर जागृत भारत” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्रों को साइबर सुरक्षा और डिजिटल सतर्कता से जुड़ी अहम जानकारी दी गई. साथ ही उन्हें फिशिंग और पासवर्ड हैकिंग जैसे खतरों से कैसे बचा जाए ये भी बताया गया.
IIIT Ranchi: रांची का संस्थान न सिर्फ अपनी शिक्षा के लिए जाना जाता है बल्कि कई तरह के सांस्कृतिक और जागरुकता कार्यक्रम भी यहां आयोजित किए जाते हैं. आज यानी कि 30 अक्टूबर 2025 को सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के तहत सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा समारोह और राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह (NCSAM) के अंतर्गत IIIT Ranchi में “साइबर जागृत भारत” कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
संस्थान के निदेशक ने कहा पारदर्शिता बनाए रखें
इस कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राजीव श्रीवास्तव शामिल हुए. वहीं इसके अलावा कॉलेज के प्रोफेसर, अन्य स्टाफ और छात्र भी शामिल हुए. इस दौरान निदेशक राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि “सत्यनिष्ठा सिर्फ एक नैतिक मूल्य नहीं, बल्कि एक मजबूत और विकसित राष्ट्र की नींव है.” उन्होंने इस कार्यक्रम में सभी छात्रों और संस्थान के स्टाफ को ईमानदारी, निष्ठा और पारदर्शिता बनाए रखने की प्रतिज्ञा दिलाई. उन्होंने कहा कि हमेशा अपने काम को लेकर ईमानदार रहना चाहिए.
छात्रों को बताया डिजिटल क्राइम से बचने का तरीका
“साइबर जागृत भारत” कार्यक्रम के दौरान छात्रों और कर्मचारियों को साइबर सुरक्षा और डिजिटल सतर्कता से जुड़ी अहम जानकारी भी दी गई. साथ ही इस सेशन में बताया गया कि ऑनलाइन धोखाधड़ी, फिशिंग, और पासवर्ड हैकिंग जैसे खतरों से कैसे बचा जाए. IIIT Ranchi का यह कार्यक्रम संस्थान के चीफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी और विजिलेंस ऑफिसर डॉ. रोशन सिंह के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.
यह भी पढ़ें- बीएचयू में धमाकेदार प्लेसमेंट! बेस्ट पैकेज 1.49 करोड़ का
