परंपरा और संस्कृति का संगम, IES University में महापर्व 2025 का आयोजन
भोपाल की IES University में महापर्व 2025 का आयोजन सांस्कृतिक उत्साह और परंपरागत धूमधाम के साथ हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ चांसलर इंजीनियर बी.एस. यादव ने किया. छात्रों ने नृत्य, नाटक और गीतों से भारतीय संस्कृति को जीवंत किया. यह आयोजन छात्रों को विरासत और एकता से जोड़ने वाला महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ.
IES University: भोपाल स्थित आईईएस यूनिवर्सिटी (IES University) में महापर्व 2025 का आयोजन बड़ी धूमधाम और सांस्कृतिक उत्साह के साथ किया गया. यह आयोजन यूनिवर्सिटी के आयुर्वेद एंड कम्युनिटी विभाग की ओर से कैंपस में हुआ, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर परंपरा और संस्कृति का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया.
IES University: कार्यक्रम का शुभारंभ
IES University में इस अवसर का शुभारंभ यूनिवर्सिटी के चांसलर इंजीनियर बी एस यादव और आयुर्वेद एंड कम्युनिटी विभाग के प्रिंसिपल ने दीप प्रज्वलित कर किया. चांसलर ने अपने संबोधन में छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ते हैं और समाज में विविधता व एकता का संदेश देते हैं. यूनिवर्सिटी हर साल विभिन्न पारंपरिक और सांस्कृतिक त्योहारों का आयोजन करती है, ताकि छात्रों में सामाजिक मूल्यों और सांस्कृतिक एकता की भावना बनी रहे. आयोजकों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों को न केवल मनोरंजन का अवसर देते हैं बल्कि उन्हें अपनी जड़ों से जोड़ते हैं.
IES University: सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने पारंपरिक नृत्य, गीत और नाटक प्रस्तुत किए, जिनमें भारतीय परंपरा और सामाजिक संदेश दोनों का अद्भुत मिश्रण देखने को मिला. खासतौर पर आयुर्वेद विभाग के छात्रों द्वारा प्रस्तुत नाटक ने स्वास्थ्य और जीवनशैली से जुड़े महत्वपूर्ण संदेश दिए.
IES University: छात्रों में दिखा उत्साह
यूनिवर्सिटी में इस दौरान अलग उत्साह दिखा. छात्रों ने रंग-बिरंगे परिधानों और उत्साहपूर्ण भागीदारी से कार्यक्रम को जीवंत बना दिया. यूनिवर्सिटी कैंपस पूरे दिन उत्सव के रंगों से सराबोर रहा. उपस्थित दर्शकों ने छात्रों की रचनात्मकता और समर्पण की भरपूर सराहना की.
इसे भी पढ़ें- CBSE Important Notice: सीबीएसई का बड़ा फैसला, Marksheet में न हो ये गलती, देखें महत्वपूर्ण Detail
इसे भी पढ़ें- SSC CGL परीक्षा की डेट जारी, 12 सितंबर से शुरू होकर इस दिन तक होंगे Exams
