ICSI CSEET 2025: जुलाई सत्र के लिए एडमिट कार्ड जारी, जानें परीक्षा की तारीख और डाउनलोड करने का तरीका
ICSI CSEET 2025: ICSI ने CSEET जुलाई 2025 सत्र के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. परीक्षा 5 जुलाई को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार icsi.edu से यूनिक आईडी और जन्मतिथि के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नवंबर सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू है.

ICSI CSEET 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) के जुलाई 2025 सत्र के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. अगर आपने भी इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, तो अब आप अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu से डाउनलोड कर सकते हैं.
कब होगी परीक्षा?
CSEET परीक्षा का आयोजन शनिवार, 5 जुलाई 2025 को किया जाएगा. परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी और इसमें कुल 140 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो 200 अंकों के होंगे.
परीक्षा में निम्नलिखित चार खंड शामिल होंगे:
- बिजनेस कम्युनिकेशन
- लीगल एप्टीट्यूड और लॉजिकल रीजनिंग
- इकोनॉमिक्स और बिजनेस एनवायरनमेंट
- करंट अफेयर्स और क्वांटेटिव एप्टीट्यूड
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
- सबसे पहले icsi.edu वेबसाइट पर जाएं.
- होम पेज पर “Download CSEET Admit Card” लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपनी यूनिक आईडी और जन्मतिथि दर्ज करें.
- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन होगा, उसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकालें.
नवंबर सत्र का रजिस्ट्रेशन भी शुरू
ICSI ने नवंबर 2025 सत्र के लिए भी रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार 15 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नवंबर सत्र की परीक्षा 8 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी.
Also Read: Shubhanshu Shukla: ये हैं भारत के टॉप-10 अंतरिक्ष यात्री, जानिए शुभांशु शुक्ला किस नंबर पर हैं?