IAS बनने के लिए 12वीं से तैयारी कैसे शुरू करें? Toppers भी फाॅलो करते हैं ये 5 स्ट्रेटजी

How to Become IAS Officer in Hindi: IAS बनने का सपना देखने वाले छात्रों के लिए 12वीं से तैयारी शुरू करना सबसे सही कदम है. टॉपर्स मानते हैं कि मजबूत बेसिक, करेंट अफेयर्स पर पकड़, NCERT पढ़ाई, समय प्रबंधन और उत्तर लेखन की प्रैक्टिस सफलता की कुंजी हैं. इन 5 स्ट्रेटजी से आप UPSC परीक्षा में बढ़त हासिल कर सकते हैं.

By Shubham | September 6, 2025 4:18 PM

How to Become IAS Officer in Hindi: हर साल लाखों छात्र IAS (Indian Administrative Service) बनने का सपना देखते हैं. IAS अधिकारी बनने के लिए UPSC (Union Public Service Commission) की परीक्षा पास करनी होती है, जो देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. अगर आप 12वीं कक्षा में हैं और IAS बनने का लक्ष्य रखते हैं तो शुरुआती तैयारी (UPSC Preparation in Hindi) आपके लिए आगे की यात्रा को आसान बना सकती है. यहां आपको यूपीएससी की तैयारी शुरू करने और इसमें सफलता पाने के अलावा टाॅपर्स की स्ट्रेटजी क्या रहती है के बारे में बताया जा रहा है.

IAS बनने के लिए 12वीं से तैयारी कैसे शुरू करें? (UPSC Preparation in Hindi)

सबसे पहले आपको 12वीं से तैयारी शुरू (UPSC IAS Preparation in Hindi) करने के लिए आपको ग्रेजुएशन की पढ़ाई भी अच्छी तरह करनी होगी. ग्रेजुएशन भी कंप्लीट करने के लिए आपको वही विषय चुनना चाहिए जिसमें आपका इंट्रेस्ट हो. यूपीएससी में बीते वर्षों के ट्रेंड को देखते हुए IAS की परीक्षा में सामान्य ज्ञान, इतिहास, राजनीति, अर्थशास्त्र और भूगोल जैसे विषयों का महत्व ज्यादा होता है.

अखबार और करेंट अफेयर्स पढ़ें (How to Become IAS Officer in Hindi)

IAS बनने के लिए करेंट अफेयर्स की मजबूत पकड़ जरूरी है. इसके लिए The Hindu, Indian Express जैसे अखबार और मासिक पत्रिकाएं पढ़ना आदत बनाएं. इससे आपकी जनरल नॉलेज मजबूत होगी और उत्तर लेखन में मदद मिलेगी.

बेसिक किताबों से शुरुआत करें (How to Become IAS Officer in Hindi)

NCERT की किताबें (6वीं से 12वीं तक) IAS की तैयारी का मजबूत आधार देती हैं. इन्हें अच्छे से पढ़ें और नोट्स बनाएं. ये किताबें इतिहास, भूगोल, विज्ञान और राजनीति जैसे टॉपिक्स को आसान भाषा में समझने में मदद करती हैं.

पढ़ाई के दौरान छात्रा की सांकेतिक तस्वीर (upsc preparation in hindi)

टाइम मैनेजमेंट समझें (How to Become IAS Officer in Hindi)

IAS की तैयारी लंबी होती है, इसलिए स्टूडेंट्स को टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान देना चाहिए. रोजाना पढ़ाई का टाइम-टेबल बनाएं और हर विषय को संतुलित समय दें. इसके अलावा आपको एग्जाम के टाइम भी आंसर-राइटिंग में टाइम को मैनेज करना जरूरी होगा क्योंकि आपको क्वैश्चन-आंसर के हिसाब से मैनेज करना होगा.

आंसर राइटिंग के लिए प्रैक्टिस करें

UPSC परीक्षा में केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि सही तरीके से लिखकर आंसर देना भी जरूरी है. इसके लिए छोटे-छोटे आर्टिकल लिखने और प्रैक्टिस पेपर हल करने की आदत डालें. यह आपको परीक्षा में औरों से बेहतर और जल्दी आंसर लिखने के बारे में समझाएगा.

यह भी पढ़ें- Online Teaching Jobs कैसे पाएं? यहां से मिलते हैं High Salary के अवसर, देखें पूरी जानकारी