हिंदी दिवस पर शेयर करें दिल छू लेने वाली शायरी, 14 सितंबर को शिक्षक और दोस्तों से मिलेगी तारीफ

Hindi Diwas Shayari 2025: हिंदी दिवस शायरी 2025 के खास मौके पर हिंदी को सम्मान देने का सबसे अच्छा तरीका है, खूबसूरत शायरियों को साझा करना. 14 सितंबर को मनाए जाने वाले हिंदी दिवस पर आप इन शायरियों के जरिए अपने दोस्तों, शिक्षकों और परिवार को बधाई दे सकते हैं और हिंदी की मिठास का संदेश फैला सकते हैं.

By Shubham | September 13, 2025 10:22 PM

Hindi Diwas Shayari 2025 in Hindi: हिंदी हमारी मातृभाषा ही नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और पहचान का अभिन्न हिस्सा है. हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस पूरे देश में मनाया जाता है. यह दिन हमें याद दिलाता है कि भाषा केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि भावनाओं और संस्कारों की धरोहर भी है. हिंदी दिवस पर शायरों ने अपनी कविताओं और शायरी (Hindi Diwas Shayari 2025 in Hindi) से हिंदी की गरिमा को और ऊंचाई दी है. इस लेख में हम आपके लिए हिंदी दिवस की बेहतरीन शायरी (Hindi Diwas Shayari 2025 in Hindi) लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों, शिक्षकों और परिवार के साथ साझा कर सकते हैं.

हिंदी दिवस पर शायरी (Hindi Diwas Shayari 2025 in Hindi)

हिंदी दिवस पर शायरी (Hindi Diwas Shayari 2025 in Hindi) इस प्रकार हैं-

  • “हिंदी है भारत की शान, यही है अपनी पहचान.”
  • “हिंदी हमारी आत्मा है, इसकी रक्षा करना धर्म है.”
  • “मातृभाषा का मान बढ़ाओ, हिंदी का झंडा लहराओ.”
  • “हिंदी का गौरव जग में छाए, इसे हर भारतवासी अपनाए.”
  • “हिंदी में ही आत्मा बसती है, यही तो सबको जोड़ती है.”
  • “हिंदी दिवस का पर्व है प्यारा, सबका है यह न्यारा.”
  • “हिंदी को हम अपनाएं, विश्व में नाम बढ़ाएं.”
  • “भारत का स्वाभिमान है हिंदी, हर दिल की पहचान है हिंदी.”
  • “हिंदी है जन-जन की बोली, यही है भारत की डोली.”
  • “मातृभाषा से प्रेम करो, हिंदी दिवस हर्ष से मनाओ.”
  • “हिंदी से बढ़ेगी शान हमारी, यही है पहचान हमारी.”
  • “हिंदी का हम करें सम्मान, यही है राष्ट्र का अभिमान.”
  • “हिंदी को बढ़ाना है उद्देश्य, यही है जीवन का विशेष.”
  • “हिंदी का मान बढ़ाओ, भारत का नाम जग में फैलाओ.”

इसे भी पढ़ें- Hindi Diwas Slogan in Hindi: हिंदी दिवस पर दिल छू लेंगे 30 स्लोगन, दिखेगा संस्कृति और एकता का प्रतीक

हिंदी दिवस पर शायरी (Hindi Diwas Shayari 2025 in Hindi)

हिंदी दिवस पर शायरी (Hindi Diwas Shayari 2025 in Hindi) इस प्रकार हैं-

क्रमांकशायरी
1“हिंदी है सबसे प्यारी, यह है सबको दुलारी.”
2“राष्ट्र की धड़कन है हिंदी, सबका अभिनंदन है हिंदी.”
3“हिंदी का नारा बुलंद करो, देश का मान उच्च करो.”
4“शब्दों की मिठास है हिंदी, भारत की खास है हिंदी.”
5“हिंदी दिवस का पर्व मनाओ, प्रेम और अपनापन बढ़ाओ.”
6“हिंदी को हृदय से अपनाएं, यही हमें प्रगति दिलाएं.”
7“हिंदी हमारी पहचान है, यह सबसे महान है.”
8“हिंदी का दीप जलाओ, हर दिल में इसे बसाओ.”
9“हिंदी है भावों की भाषा, यही है राष्ट्र की आशा.”
10“हिंदी दिवस का संदेश यही, हर भारतवासी बोले यही.”
11“हिंदी है संस्कृति की पहचान, यही है भारत का मान.”
12“शब्दों की शक्ति है हिंदी, हर मन की भक्ति है हिंदी.”
13“हिंदी को अपनाओ सब मिलकर, देश का मान बढ़ाओ दिल से.”
14“हिंदी दिवस पर व्रत ये लें, हिंदी का सम्मान सदा करें.”
15“हिंदी हमारी धड़कन है, यही हमारी पहचान है.”
हिंदी दिवस पर शायरी की सांकेतिक तस्वीर (hindi diwas shayari 2025)

इसे भी पढ़ें- Essay on Hindi Diwas 2025: हिंदी दिवस पर निबंध ऐसे लिखें आसान भाषा में, मिलेंगे पूरे Marks | Hindi Diwas Essay in Hindi