Government Schemes: बेटियों के लिए खास है मोदी सरकार की चाइल्ड CBSE उड़ान योजना, इंजीनियरिंग की तैयारी में मिलेगी मदद

Government Schemes: चाइल्ड CBSE उड़ान योजना के माध्यम से कक्षा 11 में क्वालिफाई करने वाली छात्राओं को इंजीनियरिंग एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी करने में मदद के लिए जरूरी स्टडी रिसोर्स उपलब्ध कराने के लिए तैयार किया गया है.

By Neha Singh | March 10, 2024 12:57 PM

Government Schemes: देश की मोदी सरकार ने बेटियों के लिए एक योजना की शुरूआत की है. ये स्कीम सीबीएसई बोर्ड से पढ़ने वाली लड़कियों के लिए है. इसे मानव संसाधन और विकास मंत्रालय द्वारा बनाया गया है. चाइल्ड CBSE उड़ान योजना के माध्यम से कक्षा 11 में क्वालिफाई करने वाली छात्राओं को इंजीनियरिंग एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी करने में मदद के लिए जरूरी स्टडी रिसोर्स उपलब्ध कराने के लिए तैयार किया गया है.

Government Schemes: इस योजना के तहत देश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में लड़कियों के ऐनरोलमेंट को बढ़ावा देना सरकार का मकसद है. स्कीम के तहत पूरे भारत में करीब 60 जगहों पर वर्चुअल क्लासेस चलते हैं. स्कीम के द्वारा छात्रों को मुफ्त टैबलेट या टैबलेट खरीदने के लिए पैसे दिए जा रहे हैं. ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा दी जाएगी जिसमें स्टडी मटेरियल उपलब्धता होगा. इसमें रीडिंग मैटेरियल और सीखने के वीडियो भी शामिल हैं. इस योजना के तहत उन छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन सेशन रखा जाता है, जिन्हें तकनीकी टूल्स का इस्तेमाल करने की अच्छी जानकारी नहीं है.

Government Schemes: लाभ लेने के लिए ये हैं नियम

  • छात्रा भारतीय नागरिक होनी चाहिए
  • साइंस स्ट्रीम की छात्रा हो
  • साइंस और मैथ का स्कोर 80 फीसदी हो
  • कक्षा 10 में न्यूनतम कुल स्कोर 70 फीसदी हो
  • कुल सीजीपीए न्यूनतम 8 होना चाहिए और मैथ के लिए जीपीए 9 होना चाहिए
  • छात्राओं इनमें से किसी संस्थान में कक्षा 11 में हो:
  • नवोदय स्कूल
  • केंद्रीय विद्यालय
  • सरकारी स्कूल (राज्य या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त)
  • सीबीएसई से मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूल

Also Read: AICTE Scholarships: महिलाओं के लिए क्या है विशेष स्कॉलरशिप, एआईसीटीई ने किया लांच

Next Article

Exit mobile version