GK Question: भारत की पहली Metro ट्रेन कहां से हुई थी शुरू? जानिए पूरा किस्सा
GK Question First Metro In India: 24 अक्टूबर 1984 को भारत की पहली मेट्रो चली थी. क्या आप जानते हैं ये किस शहर से चली थी. मेट्रो की वजह से आज लोग एक जगह से दूसरी जगह बहुत आराम से पहुंच जाते हैं. भारत में आज कई शहरों में मेट्रो ट्रेन की सुविधा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो कौन सा शहर था, जहां भारत की पहली मेट्रो ट्रेन चलाई गई?
GK Question First Metro In India: आज भारत के कई शहरों में मेट्रो ट्रेन की सुविधा है. लोग एक जगह से दूसरी जगह बहुत आराम और कम समय में पहुंच जाते हैं. दिल्ली, बैंगलुरु जैसे शहरों की तो जान है मेट्रो. यही नहीं मेट्रो शहर के जीवन पर फिल्म, शॉर्ट वीडियो जैसे कई कॉन्टेंट देखने को मिलेंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे पहली मेट्रो ट्रेन किस शहर से और किस साल चली थी. अगर आप भी इस GK Question का आंसर जानना चाहते हैं तो पूरी खबर पढ़ें.
First Metro In India: किस शहर से चली थी पहली मेट्रो ट्रेन?
24 अक्टूबर 1984 को भारत की पहली मेट्रो चली थी. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से भारत का पहला मेट्रो ट्रेन (First Metro Train) चली थी. इस ऐतिहासिक शुरुआत ने देश के शहरी परिवहन में एक नए युग का आगाज कर दिया.
GK Question First Metro In India: 1920 से चल रही थी प्लानिंग
कोलकाता में मेट्रो की अवधारणा 1920 के दशक की मानी जाती है. हालांकि, इसका निर्माण कार्य 1970 के दशक में शुरू हुआ. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 29 दिसंबर 1972 को इसका शिलान्यास किया. कहा जाता है कि उस समय लॉजिस्टिक्स की कमी के कारण इसके निर्माण में काफी रुकावटें आईं और काम भी स्लो रहा. लेकिन फिर भी इसे पूरा किया गया. 1984 में मेट्रो एस्पलेनेड से भवानीपुर (अब नेताजी भवन) तक शुरू कर दी गई. शुरुआती नेटवर्क बहुत छोटा था, सिर्फ 3.4 किलोमीटर, जिसमें पांच स्टेशन की सुविधाएं थीं.
कोलकाता मेट्रो के तीन नए सेक्शन शुरू
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोलकाता मेट्रो (Kolkata Metro) के तीन नए सेक्शन 22 अगस्त से शुरू किए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोलकाता में 13.61 किलोमीटर लंबे नवनिर्मित मेट्रो नेटवर्क और इन मार्गों पर मेट्रो सेवाओं का शुभारंभ किया है. इसके शुरू होने के बाद एक घंटे का सफर सिर्फ 11 मिनट में तय किया जा सकेगा. इस मेट्रो का निर्माण भारतीय रेलवे ने किया है.
यह भी पढ़ें- गंगा किनारे बसे Patna के इस कॉलेज का Placement है शानदार, इस वर्ष CS में हुआ सबसे ज्यादा दाखिला
