महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित है भारत का यह एयरपोर्ट, जानें क्यों है खास

Safest Airport for Women: भारत में एयर ट्रैवल महिलाओं के लिए अब और सुरक्षित हो गया है. सेफ ट्रैवल रिपोर्ट में दिल्ली एयरपोर्ट को 4.6 अंक मिले और इसे देश का सबसे सुरक्षित एयरपोर्ट माना गया. यहां महिलाओं के लिए टचलेस चेकिंग, पिंक टैक्सी और 24×7 सिक्योरिटी जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं.

By Pushpanjali | August 29, 2025 1:42 PM

Safest Airport for Women: एयर ट्रैवल आज के समय में महिलाओं के लिए पहले से कहीं ज्यादा आसान और सुरक्षित हो गया है. भारत का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (दिल्ली एयरपोर्ट) न सिर्फ देश में बल्कि पूरी दुनिया के सबसे सुरक्षित हवाई अड्डों में गिना जाता है. कोरोना महामारी के दौरान लागू की गई सख्त सेफ्टी गाइडलाइंस और नई तकनीकों ने इसे यात्रियों, खासकर महिलाओं के लिए भरोसेमंद बना दिया है.

दिल्ली एयरपोर्ट क्यों है सबसे सुरक्षित?

सेफ ट्रैवल बैरोमीटर की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट को 5 में से 4.6 अंक मिले हैं और यह दुनिया के दूसरे सबसे सुरक्षित हवाई अड्डों में शामिल है. यहां महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई आधुनिक कदम उठाए गए हैं-

  • टचलेस चेकिंग और सिक्योरिटी सिस्टम, जिससे बिना किसी फिजिकल टच के यात्रा शुरू हो जाती है.
  • 24×7 सीसीटीवी निगरानी और महिला सुरक्षा स्टाफ की तैनाती.
  • यूवी आधारित डिसइन्फेक्शन सिस्टम और आरटी-पीसीआर टेस्टिंग लैब की सुविधा.
  • चाइल्ड केयर रूम, लग्जरी लाउंज और वूमेन-फ्रेंडली सेवाएं.
  • एयर सुविधा पोर्टल से विदेश से आने वाली यात्रियों के लिए आसान एंट्री प्रोसेस.

दूसरे एयरपोर्ट भी हैं सुरक्षित

दिल्ली एयरपोर्ट के अलावा भारत के कई अन्य हवाई अड्डे भी महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए खास माने जाते हैं.

  • बेंगलुरु का केंपेगौड़ा एयरपोर्ट: 4.5 स्कोर के साथ दुनिया के टॉप 3 सुरक्षित एयरपोर्ट में शामिल.
  • मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट: महिला यात्रियों के लिए स्पेशल लाउंज और 24 घंटे सिक्योरिटी.
  • हैदराबाद का राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट: हाई-टेक सिक्योरिटी और कोविड टेस्टिंग लैब से लैस.

महिलाओं के लिए क्यों खास?

महिला यात्रियों की सबसे बड़ी चिंता सुरक्षा और सुविधा होती है. दिल्ली एयरपोर्ट पर पिंक टैक्सी, महिला सुरक्षा हेल्प डेस्क और सुरक्षित ट्रांसपोर्ट सर्विस उपलब्ध हैं. यही नहीं, अन्य बड़े एयरपोर्ट पर भी महिला यात्रियों के लिए अलग लाउंज और स्पेशल स्टाफ की सुविधा दी जा रही है.

इन्हीं कारणों से महिलाएं न सिर्फ निडर होकर सफर कर पा रही हैं, बल्कि एयर ट्रैवल को सबसे सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प मान रही हैं.

यह भी पढ़ें: AI बनेगा गांवों का मास्टरजी, जानें कैसे बदल रही है पढ़ाई की तस्वीर

यह भी पढ़ें: Success Story: बिहार की बेटी का कमाल, गटर किनारे कपड़े बेचने वाली युवती आज अधिकारी के पद पर