Independence Day 2025 Speech in Hindi: स्वतंत्रता दिवस पर भाषण ऐसे देंगे तो जगेगी ‘देशभक्ति की अलख’

Independence Day 2025 पर भाषण छात्रों और युवाओं में देशभक्ति का जोश भर देता है. 15 अगस्त को दिया गया प्रेरणादायक भाषण हमें स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और आजादी के महत्व की याद दिलाता है. सही शब्दों और भावनाओं के साथ भाषण देने से देशप्रेम की अलख जगाई जा सकती है.

By Shubham | August 14, 2025 8:41 PM

Independence Day 2025 Speech in Hindi: हर साल 15 अगस्त को भारत में स्वतंत्रता दिवस बड़े गर्व और उत्साह के साथ मनाया जाता है. यह दिन सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि उन अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और संघर्ष की याद है, जिन्होंने अपने प्राण देश के लिए न्योछावर कर दिए. 15 अगस्त 1947 को हमारा देश अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था, और तभी से यह दिन हमें स्वतंत्रता की महत्ता, एकता और देशभक्ति का संदेश देता है. इस खास दिन पर स्कूल, कॉलेज और सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण, देशभक्ति गीत, भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. खासतौर पर भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है, जो युवाओं में देशप्रेम की भावना को जागृत करते हैं.

स्वतंत्रता दिवस पर भाषण (Independence Day 2025 Speech in Hindi)

स्टूडेंट्स के लिए 1 मिनट के लिए स्वतंत्रता दिवस पर भाषण (Speech on Independence Day 2025 in Hindi) इस प्रकार है-

15 अगस्त 1947 को भारत ने ब्रिटिश शासन से आजादी प्राप्त की. इस स्वतंत्रता के पीछे कई आंदोलनों और संघर्षों की लंबी कहानी है—जैसे असहयोग आंदोलन, नमक सत्याग्रह, भारत छोड़ो आंदोलन—जिन्होंने देश को एकजुट किया. महात्मा गांधी की अहिंसा की नीति और सैकड़ों क्रांतिकारियों के बलिदान ने अंग्रेजी हुकूमत को झुकने पर मजबूर कर दिया.

स्वतंत्रता दिवस का महत्व क्या है? (Speech on Independence Day 2025 in Hindi)

स्वतंत्रता दिवस हमें यह याद दिलाता है कि आज़ादी यूं ही नहीं मिली, बल्कि इसके लिए दशकों तक संघर्ष करना पड़ा. महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आज़ाद जैसे अनेक वीरों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को स्वतंत्र कराया. यह दिन हमें उनके बलिदान को सम्मान देने और देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने का संकल्प लेने का अवसर देता है.

इसे भी पढ़ें- इस बार 78वां या 79वां स्वतंत्रता दिवस? सही गणना जानकर दूर करें Confusion

स्वतंत्रता दिवस पर भाषण (Independence Day 2025 Speech in Hindi)

अगर आप सोच रहे हैं कि 15 अगस्त पर क्या स्पीच दें? तो बता दें कि स्टूडेंट्स के लिए 2 मिनट के लिए स्वतंत्रता दिवस पर भाषण (Speech on Independence Day 2025 in Hindi) इस प्रकार है-

सुप्रभात सभी शिक्षकों, मुख्य अतिथि और मेरे प्यारे साथियों को.

आज हम सब यहां 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं. यह दिन हमारे देश के लिए गर्व और सम्मान का प्रतीक है, क्योंकि 15 अगस्त 1947 को भारत ने ब्रिटिश शासन से आजादी पाई थी. इस आजादी के लिए हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों ने बहुत संघर्ष और बलिदान दिए.

महात्मा गांधी, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद जैसे वीरों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें एक स्वतंत्र राष्ट्र का तोहफ़ा दिया. आज हमें जो खुली हवा में सांस लेने की आज़ादी है, वह उन्हीं के बलिदान का परिणाम है.

स्वतंत्रता दिवस हमें यह याद दिलाता है कि आजादी पाना जितना कठिन था, उसे बनाए रखना उतना ही जरूरी है. हमें अपने कर्तव्यों को निभाना चाहिए, कानून का सम्मान करना चाहिए और देश की प्रगति में योगदान देना चाहिए.

इस दिन देशभर में तिरंगा फहराया जाता है, राष्ट्रगान गाया जाता है और देशभक्ति से जुड़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. स्कूल, कॉलेज, सरकारी संस्थान और हर गली-मोहल्ले में देशभक्ति की भावना का माहौल होता है.

हम सभी छात्रों को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने देश को और बेहतर बनाएंगे. शिक्षा, ईमानदारी, मेहनत और एकता के बल पर ही भारत को दुनिया में अग्रणी बनाया जा सकता है.

अंत में, मैं एक पंक्ति कहना चाहूंगा कि “वतन की मिट्टी में महक बनी रहे, तिरंगा सदा ऊंचा लहराता रहे.”

धन्यवाद. जय हिंद!

यह भी पढ़ें- Independence Day 2025 Theme: इस थीम के साथ मनाया जा रहा 15 अगस्त, जानकर होगा गर्व!

15 अगस्त पर क्या स्पीच दें? (Independence Day 2025 in Hindi)

  • स्वतंत्रता दिवस का ऐतिहासिक महत्व बताएं.
  • स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान का जिक्र करें.
  • आज के समय में देशभक्ति और एकता की आवश्यकता पर बात करें.
  • युवाओं की भूमिका और जिम्मेदारियों का उल्लेख करें.
  • अंत में “जय हिंद” जैसे देशभक्ति के नारे से भाषण समाप्त करें.

15 अगस्त पर भाषण (15 August 2025 Speech in Hindi)

15 अगस्त पर भाषण (15 August Par Bhashan in Hindi) इस प्रकार है-

प्रधानाचार्य महोदय, शिक्षकगण और मेरे प्यारे साथियों,

आज हम सब यहां 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस का पावन अवसर मनाने के लिए एकत्र हुए हैं. यह दिन हमें हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की अनगिनत कुर्बानियों की याद दिलाता है, जिनकी बदौलत हमें आज़ादी मिली. इस वर्ष की थीम है “नया भारत”, जो हमें देश को और सशक्त, आत्मनिर्भर और विकसित बनाने की प्रेरणा देती है.

हमारे महान नेताओं जैसे महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, और बाल गंगाधर तिलक ने अपने जीवन का बलिदान देकर हमें यह आज़ादी दिलाई. नेताजी का नारा “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा” और तिलक जी का संदेश “स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा” आज भी हमें जोश और प्रेरणा देते हैं.

आज के दिन हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम शिक्षा, ईमानदारी और मेहनत के रास्ते पर चलते हुए देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे. आइए हम सब मिलकर इस “नए भारत” के निर्माण में अपना योगदान दें.

जय हिंद!

यह भी पढ़ें- Independence Day 2025 Shayari in Hindi: 15 अगस्त पर Shayari पढ़ें, दिल छू लेने वाली देशभक्ति में जाएंगे डूब!

2025 में भारत कौन सा स्वतंत्रता दिवस मनाएगा?

साल 2025 में भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. यह दिन 15 अगस्त 1947 को मिली आज़ादी की याद में मनाया जाता है, जब देश ने ब्रिटिश शासन से आज़ादी पाई और स्वतंत्र राष्ट्र बना.

Speech on independence day 2025 in hindi

स्वतंत्रता दिवस में भाषण के लिए कौन सा विषय सबसे अच्छा है?

स्वतंत्रता दिवस पर भाषण के लिए सबसे अच्छा विषय हो सकता है – “आजादी का सफर और युवाओं की जिम्मेदारी”. इसमें स्वतंत्रता संग्राम, आजादी के बाद की प्रगति और देश के भविष्य में युवाओं की भूमिका पर बात की जा सकती है.

स्वतंत्रता दिवस के लिए एक अच्छी लाइन क्या है?

  • स्वतंत्रता दिवस के लिए एक प्रेरणादायक लाइन हो सकती है –
  • “देश की मिट्टी में बसी है हमारी पहचान, तिरंगे की शान में है हमारी जान.”
  • यह लाइन देशभक्ति की भावना और तिरंगे के सम्मान को दर्शाती है.

यह भी पढ़ें- Independence Day 2025 Essay in Hindi: स्वतंत्रता दिवस पर निबंध ऐसे लिखें छात्र, मिलेंगे पूरे अंक!