Independence Day 2025 Patriotic Song: स्कूल में लाइन से बजाएं ये 20 देशभक्ति गाने, आजादी के रंग में झूम उठेंगे टीचर्स और स्टूडेंट्स
Independence Day 2025 Patriotic Song Selection: 15 अगस्त जैसा राष्ट्रीय पर्व हमारे लिए सिर्फ कैलेंडर की तारीख नहीं, बल्कि गर्व और देशप्रेम की भावना को जगाने वाला खास दिन है. इस दिन स्कूलों में झंडारोहण, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और देशभक्ति गीतों का माहौल हर तरफ देखने को मिलता है. बच्चों से लेकर टीचर्स तक, सभी आजादी के रंग में रंग जाते हैं. ऐसे में अगर स्कूल में एक के बाद एक देशभक्ति गाने लाइन से बजाए जाएं तो माहौल और भी जोशीला बन सकता है.
Independence Day 2025 Patriotic Song Selection: देशभक्ति गाने न केवल देश के प्रति प्रेम को व्यक्त करते हैं, बल्कि यह हमें हमारी आजादी के लिए दी गई कुर्बानियों की याद भी दिलाते हैं. इन गीतों (Independence Day 2025 Patriotic Song) के बोल और सुर बच्चों के मन में देश के लिए सम्मान और जिम्मेदारी की भावना भरते हैं. खास बात यह है कि बॉलीवुड ने हर दौर में देशभक्ति पर बेहतरीन गाने दिए हैं, जो आज भी उतने ही लोकप्रिय हैं जितने रिलीज के समय थे. आइए एसे ही 20 आजादी के जश्न वाले गानों की लिस्ट देखते हैं.
Independence Day 2025 Patriotic Song: ये 20 गाने प्लेलिस्ट में करें शामिल
- तेरी मिट्टी में मिल जावां- केसरी
- चक दे इंडिया- चक दे इंडिया
- देश रंगीला- फना
- जरा याद करो कुर्बानी – हकीकत
- दिल दिया है जान भी देंगे- कर्मा
- नन्हा मुन्ना राही हूं, देश का सिपाही हूं- Son of India
- ऐ मेरे प्यारे वतन- काबुलीवाला
- हम लाए हैं तूफान से कश्ती निकाल के- जागृति
- भारत का रहने वाला हूं- पूरब और पश्चिम
- जय हिन्द की सेना- अब दिल्ली दूर नहीं
स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर नीचे बताए 10 गानों को आप स्कूल में शिक्षकों और छात्रों को डांस कराने के लिए भी बजा सकते हैं. ये गाने आपको पूरी तरह जोश से भर देते हैं-
- ये देश है वीर जवानों का- नया दौर
- मेरे देश की धरती- उपकार
- दिल से रे- दिल से
- कर हर मैदान फतेह- संजू
- शुभ दिन- परमाणु
- मां तुझे सलाम- (एआर रहमान, स्वतंत्र एल्बम)
- सुनो गौर से दुनिया वालों- दुश्मन
- कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले- हैप्पी न्यू ईयर
- जय हो- स्लमडॉग मिलियनेयर
इन गानों को सिर्फ बैकग्राउंड में बजाने से ही नहीं, बल्कि छात्रों द्वारा इन पर कोरस, नृत्य और ड्रामा प्रस्तुतियां देने से कार्यक्रम और भी यादगार बन सकता है. टीचर्स बच्चों को गानों के पीछे की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि भी बताएं, ताकि वे गीत के अर्थ और भाव को सही तरह से महसूस कर सकें.
यह भी पढ़ें: Independence Day 2025 GK Quiz: 15 अगस्त से जुड़े कुछ प्रश्न क्या हैं? Quiz के ये सवाल दिलाएंगे पहला Prize
