2 मिनट में मौत के घाट…King Cobra नहीं, ये है दुनिया का सबसे खतरनाक सांप, जानेंगे तो कांप उठेंगे आप!

Most Dangerous Snake in the World: किंग कोबरा को अक्सर सबसे खतरनाक सांप माना जाता है, लेकिन हकीकत इससे अलग है. दुनिया का सबसे जहरीले सांप के काटने पर इंसान के बचने की संभावना बेहद कम होती है क्योंकि इसका जहर कुछ ही मिनटों में असर करना शुरू कर देता है.

By Shubham | August 25, 2025 6:01 PM

Most Dangerous Snake in the World: सांपों का नाम सुनते ही अधिकतर लोग डर जाते हैं. हालांकि सच्चाई यह है कि कैंसर, हार्ट डिजीज या सड़क दुर्घटना से मरने की संभावना कहीं अधिक होती है लेकिन फिर भी जहरीले सांपों का डर इंसानों के मन में हमेशा बना रहता है. भारत में आपने किंग कोबरा (King cobra), अजगर या फिर अन्य सांपों के नाम सुने होंगे. हालांकि कुछ जहरीले सांप, जो दिखने में सामान्य लगते हैं लेकिन उनके एक बार काटने से गंभीर खतरा हो सकता है और कई बार जान तक चली जाती है. यहां आपको बताएंगे कि दुनिया में सबसे खतरनाक सांप कौन सा है और कहां पाया जाता है के बारे में विस्तार से. 

Most Dangerous Snake in the World कौन सा है?

National Geographic व अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनलैंड ताइपन (Inland Taipan) को Oxyuranus microlepidotus और “Fierce Snake” के नाम से भी जाना जाता है. यह अधिकतर ऑस्ट्रेलिया के शुष्क और रेगिस्तानी इलाकों में पाया जाता है. यह सांप देखने में शांत और कम आक्रामक होता है लेकिन इसका जहर दुनिया का सबसे खतरनाक माना जाता है.

यह भी पढ़ें- Thanks और Thank You में क्या अंतर है? जान लेंगे तो बोलने से पहले 100 बार सोचेंगे!

इनलैंड ताइपन का जहर क्यों सबसे घातक है?

इस सांप का एक बार ही काटना कई तरह के जहरीले तत्व (toxins) शरीर में पहुंचा देता है, जिसे Taipoxin कहते हैं. इसमें Neurotoxins होते हैं, जो नसों को काम करना बंद कर देते हैं. इसमें Procoagulants होते हैं, जो खून को असामान्य रूप से जमाते हैं और शरीर में रुकावट पैदा कर देते हैं. इसमें Myotoxins होते हैं, जो मांसपेशियों को नष्ट कर देते हैं. इसका असर इतना तेज होता है कि इंसान की सांस रुक सकती है और खून बहने के बाद शरीर की मांसपेशियां काम करना बंद कर देती हैं.

Most dangerous snake in the world (pc-social media)

Most Dangerous Snake in the World: कहां पाया जाता है?

Most Dangerous Snake in the World इनलैंड ताइपन ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है. हालांकि यह अन्य देशों में भी हो सकता है. इसके अलावा यह इंसानी बस्ती से दूर रहता है लेकिन इसके काटने के बाद स्थिति खतरनाक हो जाती है.

Most Dangerous Snake in the World: क्या करें?

इनलैंड ताइपन के कई मामले शोध केंद्रों या चिड़ियाघरों में ही देखने को मिलते हैं. हमें ऐसे खतरनाक जीवों से डरने के बजाय उनके बारे में जानकारी रखनी चाहिए और उनके प्राकृतिक वातावरण का सम्मान करना चाहिए.

नोट- Most Dangerous Snake in the World इनलैंड ताइपन (Inland Taipan) की जानकारी रिपोर्ट्स के आधार पर दी गई है. इसमें प्रभात खबर की टीम ने खुद से कुछ नहीं जोड़ा है.