Daily Current Affairs: देखें आज 15 फरवरी के करेंट अफेयर्स, 10 सवाल और उनके जवाब
Daily Current Affairs: आज 15 फरवरी को हम आपको बताएंगे देश दुनिया से जुड़े 10 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स के सवाल और उनके जवाब.
1. हाल ही में किस राज्य में केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है?
Ans. मणिपुर
2. टमाटर की गिरती कीमतों को देखते हुए, केंद्र सरकार ने कौन सी योजना लागू की है?
Ans. बाजार हस्तक्षेप योजना
3. किस राज्य सरकार ने बजट 2025 में ग्रामीण सड़कों की मरम्मत हेतु “पथश्री योजना” के तहत 1,500 करोड़ रुपये का आवंटन किया है?
Ans. पश्चिम बंगाल
4. जनवरी 2025 में खुदरा महंगाई दर घटकर कितना प्रतिशत हो गई?
Ans. 4.31%
5. वर्ष 2025 में विश्व रेडियो दिवस का थीम क्या है?
Ans. रेडियो और जलवायु परिवर्तन
6. हाल ही में किस संस्था ने ‘मित्र’ नाम का नया डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है?
Ans. SEBI
7. किस तारीख को पूरे विश्व में विश्व जन्मजात हृदय दोष जागरूकता दिवस मनाया जाता है?
Ans. 14 फरवरी
8. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किस तारीख को कश्मीर घाटी के लिए पहली वंदे भारत रेल का उद्घाटन करेंगे?
Ans. 17 फरवरी
9. हाल ही में प्रधानमंत्री ने संत गुरु रविदास को उनकी कौन सी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है?
Ans. 648वीं
10. किस राज्य ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत “निर्भया कढ़ी” (निडर कली) और “वीरांगना योजना” लागू की है?
Ans. ओडिशा
