दुनिया में सबसे ज्यादा कुत्ते किस देश में? लिस्ट जानकर रह जाएंगे हैरान

General Knowledge: दुनियाभर में कुत्तों की संख्या करोड़ों में है. रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका 7.58 करोड़ कुत्तों के साथ पहले नंबर पर है, जबकि भारत चौथे स्थान पर है. जानिए किन देशों में सबसे ज्यादा कुत्ते पाए जाते हैं और उनके पीछे की दिलचस्प वजहें.

By Pushpanjali | August 27, 2025 11:37 PM

General Knowledge: पालतू कुत्ते इंसान के सबसे अच्छे दोस्त माने जाते हैं. दुनियाभर में करोड़ों लोग डॉग्स को अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं. कहीं कुत्तों को साथी और सुरक्षा का प्रतीक समझा जाता है, तो कहीं अकेलेपन को दूर करने के लिए लोग उन्हें अपनाते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि किस देश में सबसे ज्यादा कुत्तों की आबादी है? आइए जानते हैं टॉप देशों की लिस्ट.

अमेरिका नंबर वन

कुत्तों की आबादी के मामले में संयुक्त राज्य अमेरिका (अमेरिका) पहले स्थान पर है. यहां करीब 7.58 करोड़ कुत्ते हैं. अमेरिका में डॉग पार्क, ग्रूमिंग सेंटर और सख्त एनिमल प्रोटेक्शन लॉ के जरिए इनकी देखभाल होती है. पालतू जानवरों पर क्रूरता के मामलों में यहां कड़ी सजा दी जाती है.

ब्राजील दूसरे नंबर पर

अमेरिका के बाद ब्राजील का नाम आता है. यहां 3.57 करोड़ कुत्ते मौजूद हैं. मिडिल क्लास के बढ़ते लाइफस्टाइल और परिवार में पालतू जानवरों की अहमियत ने यहां डॉग्स को खास जगह दी है. सरकार वैक्सीनेशन और नसबंदी कार्यक्रमों के जरिए उनकी सुरक्षा और सेहत पर जोर देती है.

चीन और भारत की स्थिति

तीसरे स्थान पर चीन है, जहां 2.74 करोड़ कुत्ते पाए जाते हैं. यहां पहले पालतू कुत्तों पर कई पाबंदियां थीं, लेकिन अब पेट मार्केट तेजी से बढ़ रहा है. भारत इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है. यहां लगभग 1.53 करोड़ कुत्ते हैं, जिनमें से ज्यादातर आवारा हैं. महानगरों, खासकर दिल्ली-एनसीआर में बढ़ती स्ट्रे डॉग पॉपुलेशन एक बड़ी चुनौती है.

रूस, जापान और फिलीपींस

भारत के बाद रूस का नंबर आता है, जहां लगभग 1.5 करोड़ कुत्ते हैं. वहीं जापान में लोग पालतू कुत्तों को परिवार का हिस्सा मानते हैं और उन्हें खूब प्यार देते हैं. यहां डॉग्स की संख्या करीब 1.2 करोड़ है. फिलीपींस में करीब 1.16 करोड़ कुत्ते हैं. रेबीज की समस्या को देखते हुए यहां सरकार वैक्सीनेशन और नसबंदी पर खास ध्यान देती है.

यह भी पढ़ें: Success Story: “तुम Google के लायक नहीं हो”- इंटरव्यू में मजाक उड़ाने वालों को लड़की ने Google में नौकरी पाकर दिया करारा जवाब