profilePicture

UPSC CSE 2025 Mains: बिग अपडेट! यूपीएससी मेंस एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स को करना होगा ये काम, इस दिन है परीक्षा

UPSC CSE 2025 Mains: यूपीएससी मेन्स परीक्षा 22 अगस्त 2025 से आयोजित की जाएगी. जो भी अभ्यर्थी सफलतापूर्वक DAF-I भरेंगे, उन्हें UPSC द्वारा हॉल टिकट (Admit Card) जारी किया जाएगा. इस साल प्रीलिम्स परीक्षा में 14,161 कैंडिडेट्स सफल हुए हैं, जो अब इस मुख्य परीक्षा के लिए पात्र हैं. यहां लेटेस्ट अपडेट देखें.

By Shubham | June 16, 2025 1:40 PM
an image

UPSC CSE 2025 Mains in Hindi: अगर आपने UPSC CSE 2025 की प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली है, तो अब वक्त है मेन्स परीक्षा की तैयारी का. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मेन्स परीक्षा के लिए DAF-I फॉर्म भरने की प्रक्रिया 16 जून 2025 से शुरू कर दी है. यह फॉर्म भरना अनिवार्य है, बिना इसके आप मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे. यहां आप UPSC CSE 2025 Mains से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जान सकते हैं.

DAF-I फॉर्म क्या होता है? (UPSC CSE 2025 Mains)

DAF-I यानी Detailed Application Form–I, एक जरूरी फॉर्म है जिसे प्रीलिम्स पास करने वाले उम्मीदवारों को भरना होता है. इस फॉर्म में आपको अपनी पर्सनल जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव (यदि हो), और सेवाओं की प्राथमिकताएं दर्ज करनी होती हैं. यह फॉर्म आपकी UPSC मेन्स परीक्षा की पात्रता को सुनिश्चित करता है.

DAF-I फॉर्म भरने की आखिरी तारीख (UPSC CSE 2025 Mains)

  • फॉर्म भरने की शुरुआत: 16 जून 2025
  • अंतिम तिथि: 25 जून 2025
  • आधिकारिक वेबसाइट: upsc.gov.in

DAF-I कैसे भरें? आसान स्टेप्स (UPSC CSE 2025 Mains)

  • UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
  • DAF-I लिंक पर क्लिक करें.
  • अपने OTR (One Time Registration) लॉगिन से साइन इन करें.
  • जरूरी जानकारी भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • सेवा प्राथमिकताएं चुनें और फॉर्म सबमिट करें.

एप्लीकेशन फीस (UPSC CSE 2025 Mains)

  • सामान्य/OBC (पुरुष): 200
  • महिला, SC, ST, PwBD: शुल्क नहीं
  • फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है.

UPSC CSE Mains Exam 2025 कब होगी?

यूपीएससी की मुख्य परीक्षा का आयोजन 22 अगस्त 2025 से होगा. जिन उम्मीदवारों ने समय पर DAF-I भरा है, उन्हें हॉल टिकट आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड करने की सुविधा दी जाएगी.

नोट: सही और अपडेटेड जानकारी के लिए UPSC की आधिकारिक वेबसाइट और नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें.

यह भी पढ़ें- Success Story: कमजोर इंग्लिश का मजाक पर सफलता से जवाब…GATE, ISRO और IES के बाद UPSC Topper

यह भी पढ़ें- NEET UG Topper 2025: पहले ही प्रयास में नीट टाॅपर, AIR-8 लाकर गाड़ा झंडा, अब AIIMS Delhi में पढ़ाई का सपना

यह भी पढ़ें- MCC NEET UG Counselling: बेस्ट Medical College में एडमिशन कैसे मिलेगा? देखें कटऑफ, सीट और काउंसलिंग की जानकारी

Next Article

Exit mobile version