यूपी बोर्ड हाईस्कूल मैथ्स का पेपर 70 अंकों का, 3 घंटे की परीक्षा, देखें सैंपल पेपर

UP Board 10th Math Sample Paper 2026: यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्र कमर कस लें. यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित हो गई है. UPMSP की तरफ से छात्रों की मदद के लिए हर सब्जेक्ट का सैंपल पेपर जारी किया गया है. ऐसे में हाईस्कूल में मैथ्स सब्जेक्ट के लिए सैंपल पेपर यहां देख सकते हैं.

By Ravi Mallick | November 23, 2025 3:52 PM

UP Board 10th Math Sample Paper 2026: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट (UPMSP 10th 12th Date Sheet 2026) जारी हो गई है. UPMSP की तरफ से बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए सैंपल पेपर जारी किया गया है. यूपी बोर्ड की वेबसाइट- upmsp.edu.in पर सब्जेक्ट वाइज सैंपल पेपर दिया गया है. ऐसे में यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल होने के लिए यहां मैथ्स सब्जेक्ट का सैंपल पेपर (UP Board 10th Math Sample Paper 2026) दिया गया है. छात्र सैंपल पेपर यहां डाउनलोड कर सकते हैं.

UP Board 10th Math Sample Paper 2026

Up board 10th math sample paper 2026

UP Board 10th Math Exam Pattern: यूपी बोर्ड 10वीं मैथ्स पेपर कैसा होगा?

यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में पेपर दो भाग में होगा. पहले भाग बहुविकल्पीय सवालों का होगा. इसके लिए 20 सवाल पूछे जाएंगे, जिसके जवाब के लिए OMR Sheet भी दिया जाएगा. इस सेक्शन में हर सवाल के लिए 1 अंक निर्धारित हैं. वहीं, दूसरा भाग अति लघुउत्तरीय, लघुउत्तरीय और दीर्ध उत्तरीय सवालों के होंगे. ये सेक्शन 50 अंकों का होगा.

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड 10वीं साइंस की परीक्षा 70 अंकों की, यहां डाउनलोड करें सैंपल पेपर