UP B.Ed JEE 2023: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन, जानें कब है अंतिम तारीख और पूरी प्रक्रिया…

UP B.Ed JEE 2023: बीएड जेईई के आवेदन की प्रकिया तीन चरण में निर्धारित की गई है. पहली प्रक्रिया ऑनलाइन पंजीकरण, दूसरी प्रक्रिया आवेदन को पूर्ण करना तथा तीसरी प्रक्रिया परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना है. यूपी के बाहर रहने वाले उम्मीदवारों को सामान्य वर्ग के समान ही 1400 रुपये शुल्क देना होगा.

By Sanjay Singh | February 11, 2023 4:00 PM

UP B.Ed JEE 2023: यूपी में दो वर्षीय बीएड कोर्स में वर्ष 2023-24 में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस बार बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय को परीक्षा आयोजित करने का जिम्मा मिला है.

UP B.Ed JEE 2023 परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं. परीक्षा के लिए अंतिम तारीख 3 मार्च 2023 निर्धारित की गई है.

बीएड जेईई के आवेदन की प्रकिया तीन चरण में निर्धारित की गई है. पहली प्रक्रिया ऑनलाइन पंजीकरण, दूसरी प्रक्रिया आवेदन को पूर्ण करना तथा तीसरी प्रक्रिया परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना है. आवेदन करते समय परीक्षार्थियों को 1400 रुपये शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा.

UP B.Ed JEE 2023 के लिए प्रदेश के एससी व एसटी परीक्षार्थियों के लिए 700 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है. यूपी के बाहर रहने वाले सभी उम्मीदवारों को सामान्य वर्ग के समान ही 1400 रुपये शुल्क देना होगा. इसके साथ ही विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फीस 2000 रुपये निर्धारित की गई है. वहीं एससी व एसटी के लिए 1000 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है.

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा शेडयूल-

  • अधिसूचना जारी होने की तिथि- 1 फरवरी 2023

  • आनलाइन आवेदन शुरु होने की तिथि- 10 फरवरी 2023

  • बिना विलंब शुल्क आनलाइन आवेदन की तिथि- 3 मार्च 2023

  • विलंब शुल्क आनलाइन आवेदन की तिथि-10 मार्च 2023

  • प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जाने की तिथि- 13 अप्रैल

  • प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि-24 अप्रैल

  • प्रवेश परीक्षा परिणाम की संभावित तिथि- 30 मई 2023

Next Article

Exit mobile version