सर रविंद्र जडेजा को यह काम करना पड़ा महंगा, आईसीसी ने लगाया भारी जुर्माना, भरना होगा इतना पैसा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में रविंद्र जडेजा ने पारी में शानदार प्रदर्शन किया और 47 रन देकर पांच खिलाड़ियों को आउट किया. लेकिन इस दौरान उन्हें मैदान में अपने हाथ पर क्रीम लगाते देखा गया. जिसके बाद भारी हंगामा भी हुआ.

By ArbindKumar Mishra | February 11, 2023 4:03 PM

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने रविंद्र जडेजा के ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर भले ही ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने में कामयाब रही है. लेकिन इस हरफनमौला खिलाड़ी को अब भारी जुर्माना भरना होगा. आईसीसी ने रविंद्र जडेजा के खिलाफ भारी जुर्माना लगाया है. जडेजा को मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना देना होगा.

आईसीसी ने बताया, जडेजा पर क्यों लगाया गया जुर्माना

आईसीसी ने अपने बयान में बताया, जडेजा के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जुड़ गया. घटना 9 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 46वें ओवर के दौरान हुई थी, जब जडेजा को अपनी तर्जनी पर क्रीम लगाते हुए देखा गया था.

आईसीसी ने क्यों लगाया रविंद्र जडेजा के खिलाफ जुर्माना

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में रविंद्र जडेजा ने पारी में शानदार प्रदर्शन किया और 47 रन देकर पांच खिलाड़ियों को आउट किया. लेकिन इस दौरान उन्हें मैदान में अपने हाथ पर क्रीम लगाते देखा गया. जिसके बाद भारी हंगामा भी हुआ. जडेजा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. वीडियो में जडेजा को अपने टीम के साथी मोहम्मद सिराज से कुछ लेकर उसे अपनी बाईं तर्जनी पर लगाते और रगड़ते हुए दिख रहे थे. इस पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और पूर्व खिलाड़ी सवाल उठाया. जब एक प्रशंसक ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो फुटेज को साझा किया तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने उन्होंने जवाब दिया, ‘दिलचस्प’. इधर इस मामले पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने बताया कि यह ‘उंगली में दर्द से राहत के लिए मरहम’ था.

पांच महीने बाद जडेजा की हुई मैदान पर वापसी

गौरतलब है कि गंभीर चोट लगने के पांच महीनों के बाद रविंद्र जडेजा की मैदान पर धमाकेदार वापसी हुई. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 47 रन देकर 5 विकेट चटकाये थे. जबकि बल्लेबाजी में उन्होंने पहली पारी में शानदार 70 रन बनाये. दूसरी पारी में भी उन्होंने 2 विकेट चटकाये. इस तरह उन्होंने दोनों पारियों में कुल 7 विकेट चटकाये.

अश्विन की फिरकी के जाल में फंसी ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया ने तीसरे ही दिन किया जमींदोज

स्टार आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लेकर आस्ट्रेलियाई टीम का डर आखिरकार सही साबित हुआ और उनके पांच विकेट की मदद से एक ही सत्र में पूरी आस्ट्रेलियाई टीम को सिर्फ 91 रन पर समेटकर भारत ने पहला क्रिकेट टेस्ट महज तीन दिन के भीतर एक पारी और 132 रन से जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 की बढ़त बना ली.

Next Article

Exit mobile version