भारत पाकिस्तान युद्ध के बीच प्रयागराज में जीवन रक्षक प्रणाली को 24 घंटे एक्टिव रखने के दिए निर्देश

PRAYAGRAJ NEWS: उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के सरकारी अस्पतालों को बेड आरक्षित करने के जिसके चलते प्रयागराज मोतीलाल नेहरू अस्पताल में 250 बेड आरक्षित किया गया और मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य ने ज्यादा से ज्यादा रक्तदान शिविर लगाकर रक्त संग्रह करने का निर्देश दिया और 24 घंटे डाक्टरों को एक्टिव रहने का निर्देश दिया.

By Abhishek Singh | May 9, 2025 5:55 PM

PRAYAGRAJ NEWS: प्रयागराज पाकिस्तान युद्ध के बीच जवाबी कार्रवाई को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सभी जिलों के सरकारी अस्पतालों में बेड आरक्षित करने के साथ ही जीवन रक्षक प्रणाली को 24 घंटे एक्टिव मोड पर रखने के निर्देश दिए गए हैं.एडिशनल डायरेक्टर हेल्थ और सीएमओ प्रयागराज के साथ ही मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने भी रक्त भंडार दुरुस्त करने और बेड आरक्षित करने शुरू कर दिए हैं. जनपद के सारे अस्पतालों में सजगता बरतने के निर्देश के साथ ही अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया गया है.फिलहाल एसआरएन’ में 250 बेड आरक्षित कर लिए गए हैं.साथ ही ट्रॉमा सेंटर, आईसीयू वार्ड में 24 घंटे जीवन रक्षक प्रणाली को सक्रिय रखने के साथ ही चिकित्सकों को ड्यूटी पर दिन-रात मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है.स्वस्थ विभाग की छुट्टियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.देर रात आपात बैठक के बाद मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ.वत्सला मिश्रा ने सीटी स्कैन, एमआरआई सहित सभी जांचें 24 घंटे एक्टिव रखने का निर्देश दिया.

मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य ने देर रात की आपात बैठक

एसआरएन प्रमुख अधीक्षक डॉ. आरबी कमल को नोडल अफसर बनाया गया है.डॉक्टरों को 24 घंटे ऑनलाइन या ऑफलाइन ड्यूटी पर बने रहते हुए बराबर निगरानी रखने को निर्देशित किया है.मेडिकल कॉलेज में रात 10 बजे प्रधानाचार्य डॉ.वत्सला ने विभागाध्यक्षों के साथ तैयारियों की
समीक्षा की. उधर, जिला प्रशासन ने सभी चिकित्सकों को ड्यूटी पर बने रहने का निर्देश दिया है.ब्लड बैंक में पर्याप्त रक्त संग्रह की तैयारी भी शुरू कर दी गई है. मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. वत्सला मिश्रा ने किसी भी प्रकार की आपात परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है. कॉलेज प्रशासन की ओर से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान शिविर लगा रक्त संग्रह करने के लिए निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version