UGC NET Admit Card December 2025: 2 जनवरी की परीक्षा के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड 

UGC NET Admit Card December 2025: 2 जनवरी की यूजीसी नेट (UGC NET) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

By Shambhavi Shivani | December 30, 2025 1:41 PM

UGC NET Admit Card December 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2 जनवरी 2026 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यूजीसी नेट दिसंबर 2025 की परीक्षा 85 विषयों के लिए कंप्यूटर आधारित मोड में होगी. ये परीक्षा कल से यानी कि 31 दिसंबर 2025 से शुरू हो रही है और 7 जनवरी 2026 तक चलेगी.

UGC NET December Exam Date: कब-कब होगी नेट परीक्षा?

यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर परीक्षा 31 दिसंबर से शुरू होगी. 2, 3, 5, 6 और 7 जनवरी 2026 को परीक्षा निर्धारित है. अभी तक केवल 31 दिसंबर की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया गया था. वहीं अब 2 जनवरी की परीक्षा के लिए भी एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. आगे आने वाली परीक्षा के लिए भी 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे.

UGC NET Admit Card Download: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
  • यहां होम पेज पर एडमिट कार्ड वाले लिंक पर क्लिक करें.
  • अब अपना लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालें और सबमिट करें.
  • इतना करते ही एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
  • इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें.

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक होगी. सभी कैंडिडेट्स परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ पहुंचें. बिना एडमिट कार्ड के उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- UGC NET Exam के बाद सरकारी नौकरी, Teaching से लेकर PSUs तक मौका