STET Exam Tips: टाइम कम, टेंशन ज्यादा? अपनाएं ये लास्ट मिनट Strategy
STET Exam Tips: बिहार STET परीक्षा का आयोजन 14 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा. सभी कैंडिडेट्स इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं. ऐसे में आइए जानते हैं लास्ट मिनट तैयारी कैसे की जाए. परीक्षा नजदीक है, ऐसे में कुछ भी नया न पढ़ें. पूरा ध्यान रिवीजन पर फोकस करें. अगर आप भी STET परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो ये क्विक टिप्स (Quick Tips) आपके लिए बहुत उपयोगी होने वाले हैं.
STET Exam Tips Last Minute Preparation: बिहार में शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी कि STET (Secondary Teachers Eligibility Test) का आयोजन 14 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा. इस एग्जाम के लिए आज यानी कि 11 अक्टूबर 2025 को एडमिट कार्ड (STET Admit Card) जारी किया जाएगा. एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा करीब है. सभी कैंडिडेट्स इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं. ऐसे में आइए जानते हैं लास्ट मिनट तैयारी कैसे की जाए.
STET परीक्षा के लिए आखिरी मिनट की तैयारी
STET परीक्षा में आखिरी के कुछ दिन बचे हैं. किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जाम (Competitive Exam Preparation) में लास्ट के कुछ दिन बहुत इम्पोर्टेंट होते हैं. इस दौरान परेशान होने के बदले ज्यादा-से-ज्यादा समय रिवीजन पर दें. लास्ट मिनट एसटीईटी परीक्षा की तैयारी (STET Exam Last Minute Tips) के लिए टिप्स यहां देखें.
Bihar STET Exam Tips: रिवीजन पर फोकस करें
अब नया चैप्टर या टॉपिक शुरू करने का समय नहीं है. ऐसे में पूरा फोकस रिवीजन पर रखें. नया कुछ भी नहीं पढ़ें. बार बार पढ़े हुए कॉन्सेप्ट्स को दोहराने से दिमाग में चीजें लंबे समय तक बनी रहती हैं.
Bihar STET Exam Tips: शॉर्ट नोट्स दोहराएं
आखिरी वक्त में लंबे चैप्टर पढ़ना मुश्किल होता है, इसलिए अपने बनाए हुए शॉर्ट नोट्स, फॉर्मूले, तारीखें और फैक्ट्स दोहराएं. ये आपके लिए क्विक रिवीजन टूल (STET Quick Revision Tool) की तरह काम करेंगे. खासकर टीचिंग एप्टीट्यूड या जनरल नॉलेज जैसे सेक्शन में यह तरीका बेहद फायदेमंद होता है.
Bihar STET Exam Tips: टाइम मैनेजमेंट की प्रैक्टिस करें
परीक्षा में सफलता का एक बड़ा हिस्सा इस बात पर निर्भर करता है कि आप समय का इस्तेमाल कितनी समझदारी से करते हैं. इसके लिए पुराने सालों के पेपर या मॉक टेस्ट हल करें. तय करें कि हर सेक्शन को कितना समय देंगे और कहां गेसिंग या स्किप करना बेहतर रहेगा.
Bihar STET Exam Tips: कॉन्फिडेंस और क्लैरिटी बनाए रखें
अब वक्त खुद पर भरोसा करने का है. यह सोचने के बजाय कि क्या छूट गया, उस पर ध्यान दें जो अच्छी तरह आता है. Self Confidence और Positive Thinking परीक्षा के दिन आपकी सबसे बड़ी ताकत होगी.
STET PYQs है बहुत जरूरी
बिहार STET परीक्षा के लिए पुराने साल के सवालों (PYQs) को जरूरी हल करें. इससे आपको काफी मदद मिलेगी. पुराने साल के सवालों को हल करने से आपका Confidence बढ़ेगा और साथ ही रिवीजन होगा. बीपीएससी या शिक्षक पात्रता परीक्षा में कई बार पुराने सवालों में ही थोड़ा बहुत बदलाव करके पूछा जाता है. ऐसे में सभी कैंडिडेट्स पुराने साल के सवालों को जरूर प्रैक्टिस करें. यहां नीचे आपके लिए कुछ PYQs दिए हुए हैं.
Bihar STET PYQs
शिक्षण किसकी निपुणता पर आधारित है?
अवधारणाओं का ज्ञान
शिक्षण कौशल
निर्णय लेने का कौशल
हेनरी फेयोल (Henri Fayol) ने प्रशासन के 5 प्रमुख तत्व (Elements) क्या बताए थे?
Planning (योजनाबद्ध करना)
Organizing (संगठन करना)
Commanding (आदेश देना)
Coordinating (समन्वय करना)
Controlling (नियंत्रण करना)
शिक्षण कब प्रभावी होगा?
शिक्षक पढ़ाने में अनुभवी हो
जो छात्र पहले से जानते हैं उससे शुरू करने पर
कई शिक्षण सुविधाओं का उपयोग करने पर
NCERT क्या है?
एनसीईआरटी (राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद) एक स्वायत्त संगठन है जिसकी स्थापना 1961 में भारत सरकार द्वारा की गई थी. एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकें तैयार करता है, पाठ्यक्रम विकसित करता है, और शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण एवं शैक्षिक अनुसंधान करता है.
NCTE क्या है?
एनसीटीई (राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद) की स्थापना 1995 में एनसीटीई अधिनियम 1993 के तहत की गई थी. यह देशभर में शिक्षक और शिक्षा प्रणाली के योजनाबद्ध विकास के लिए प्रतिबद्ध है.
यह भी पढ़ें- आखिरी के 10 दिनों में STET के लिए ऐसे करें तैयारी, मिलेंगे पूरे Marks
