SSC GD PET Admit Card 2025 OUT: एसएससी जीडी पीईटी एडमिट कार्ड जारी, 3.90 लाख से अधिक होंगे शामिल
SSC GD PET Admit Card 2025 OUT: SSC ने GD PET Admit Card 2025 जारी कर दिए हैं. 3.90 लाख से ज्यादा उम्मीदवार 20 अगस्त से 11 सितंबर तक होने वाले फिजिकल टेस्ट में शामिल होंगे. अभ्यर्थी CRPF की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और परीक्षा की तारीख, समय व सेंटर की जानकारी देख सकते हैं.
SSC GD PET Admit Card 2025 OUT: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए एक बड़ी अपडेट सामने आई है. स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने SSC GD भर्ती 2025 के लिए फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) में पास हुए हैं, वे अब फिजिकल टेस्ट में हिस्सा लेंगे. यह परीक्षा सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) द्वारा आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड CRPF की आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इस साल लगभग 3 लाख 94 हजार 121 उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट में शामिल होंगे, जिनमें 3 लाख 53 हजार 98 पुरुष और 40 हजार 213 महिला उम्मीदवार हैं.
SSC GD PET Admit Card 2025 OUT: फिजिकल टेस्ट की तारीख
SSC GD का फिजिकल टेस्ट 20 अगस्त 2025 से 11 सितंबर 2025 तक आयोजित होगा. देशभर में लगभग 300 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. हर दिन करीब 1500 उम्मीदवार PET/PST में हिस्सा लेंगे. एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों को तारीख, समय और केंद्र की जानकारी दी गई है.
यह भी पढ़ें- Smriti मंधाना और Harmanpreet में कौन है ज्यादा पढ़ी-लिखी? ऐसी है स्टार Cricketers की शिक्षा की जर्नी
SSC GD PET Admit Card 2025 OUT: कैसे डाउनलोड करें?
- CRPF की आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर ‘PET/PST events of CT (GD) Exam-2025’ लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगिन करें.
- स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा, जिसे डाउनलोड करें और प्रिंट ले लें.
यह भी पढ़ें- Data Science सीखकर नौकरी कैसे पाएं? High Salary के लिए करना होगा ये काम
SSC GD PET Admit Card 2025 OUT: फिजिकल टेस्ट में क्या होगा?
SSC GD का फिजिकल टेस्ट दो हिस्सों में होगा-
- PET (Physical Efficiency Test): इसमें दौड़ और अन्य शारीरिक क्षमता की जांच होगी.
- PST (Physical Standard Test): इसमें ऊंचाई, वजन और सीने के माप जैसी शारीरिक मानकों की जांच होगी.
- केवल PET और PST में पास होने वाले उम्मीदवारों को आगे की भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा.
SSC GD PET Admit Card 2025 OUT डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें
