SSC CHSL Tier 1 Admit Card 2025: आने वाला है एसएससी सीएचएसएल का एडमिट कार्ड, जानें कैसे करें डाउनलोड
SSC CHSL Tier 1 Admit Card 2025: एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म होने वाला है. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की तरफ से एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द जारी होगा. इसके लिए एग्जाम सिटी डिटेल्स पहले ही जारी हो गई है.
SSC CHSL Tier 1 Admit Card 2025: एसएससी सीएचएसएल परीक्षा का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) अब किसी भी वक्त SSC CHSL Tier 1 Admit Card 2025 जारी कर सकता है. आयोग की तरफ से सिटी इंटिमेशन स्लिप पहले ही जारी कर दी गई है. अब कैंडिडेट्स को सिर्फ एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार है. चलिए जानते हैं परीक्षा की नई तारीख, पेपर पैटर्न और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका.
SSC CHSL Tier 1 Exam Date: कब होगी परीक्षा?
पहले एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा 8 से 18 सितंबर 2025 के बीच होनी थी. लेकिन आयोग ने कुछ प्रशासनिक कारणों से परीक्षा की तारीख आगे बढ़ा दी. अब यह परीक्षा 12 नवंबर 2025 से देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होगी, यानी पूरा पेपर ऑनलाइन होगा.
SSC CHSL Admit Card 2025 ऐसे डाउनलोड करें
- सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर “Admit Card” सेक्शन पर क्लिक करें.
- अपने रीजन के अनुसार एसएससी रीजनल वेबसाइट को चुनें.
- अब लिंक पर क्लिक करें- “SSC CHSL Tier 1 Admit Card 2025”.
- यहां मांगी गई जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भरें.
इस बार की एसएससी सीएचएसएल भर्ती के जरिए कुल 3131 पदों को भरा जाएगा. इनमें LDC, DEO और Junior Secretariat Assistant जैसे पद शामिल हैं. इस परीक्षा के लिए देशभर से लगभग 30.50 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. ऐसे में प्रतियोगिता काफी कड़ी होने वाली है, इसलिए उम्मीदवारों को अपनी तैयारी अंतिम चरण में रखनी चाहिए.
परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम
सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे जो 200 अंकों के होंगे. इसमें जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश लैंग्वेज के सवाल पूछे जाएंगे. प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.50 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी. उम्मीदवारों को सटीकता और समय प्रबंधन दोनों पर ध्यान देना होगा क्योंकि यह परीक्षा केवल 60 मिनट की होगी.
यह भी पढ़ें: आबकारी विभाग में 12वीं पास के लिए वैकेंसी, सैलरी होगी 90000 से ज्यादा, तुरंत करें अप्लाई
