नहीं मिला पसंद का Exam Centre, आज ही करें रिपोर्ट, SSC ने जारी की सिटी स्लिप
SSC CHSL Exam City Slip: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कम्बाइंड हाईयर एजुकेशन लेवल (CHSL) परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी कर दिया है. जिन अभ्यर्थियों ने 'स्लॉट चयन' का ऑप्शन चुना था, उन्हें उनकी पसंद के अनुसार परीक्षा शहर और तिथि आवंटित कर दी गई है.
SSC CHSL Exam City Slip: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कम्बाइंड हाईयर एजुकेशन लेवल (CHSL) परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी कर दिया है. सिटी स्लिप ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे लॉगिन क्रेंडेंशियल्स की मदद से अपना सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं.
पसंद का परीक्षा शहर आवंटित की गई है
जिन अभ्यर्थियों ने ‘स्लॉट चयन’ का ऑप्शन चुना था, उन्हें उनकी पसंद के अनुसार परीक्षा शहर और तिथि आवंटित कर दी गई है. हालांकि, कुछ परेशानी के कारण, शिफ्ट बदल दी गई है. ऐसे अभ्यर्थियों को उनकी पसंद का परीक्षा शहर दिया गया है, लेकिन एक अलग दिन/शिफ्ट में. इसके अलावा जिन अभ्यर्थियों ने ‘परीक्षा का वैकल्पिक शहर’ चुना है, उन्हें हर संभव प्रयास करके उनकी पसंद के अनुसार एक परीक्षा शहर आवंटित किया गया है. वहीं ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने परीक्षा शहर का विकल्प नहीं चुना था, उन्हें उपलब्ध सीट के अनुसार, सीट और शिफ्ट आवंटित की गई है.
फीडबैक पोर्टल पर रिपोर्ट करें
अधिकांश उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में दी गई उनकी प्राथमिकताओं में से परीक्षा शहर आवंटित कर दिए गए हैं. ऐसे कैंडिडेट्स जिन्हें उनकी च्वॉइस के अनुसार, परीक्षा शहर नहीं दिया गया है, वे आयोग की वेबसाइट पर फीडबैक पोर्टल के माध्यम से 08.11.2025 (रात्रि 11:00 बजे) तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर सकते हैं. यदि स्लॉट उपलब्ध हों, तो आयोग ऐसे उम्मीदवारों को पुनः आवंटित कर सकता है.
SSC CHSL Exam City Slip How To Download: कैसे डाउनलोड करें सिटी स्लिप?
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर Latest News या Admit Card / City Intimation Slip लिंक पर क्लिक करें.
- अपने Region जैसे कि उत्तर क्षेत्र, दक्षिण क्षेत्र आदि को सेलेक्ट करें.
- लॉगिन पेज पर अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड / जन्मतिथि (DOB) डालें.
- लॉगिन करने के बाद आपकी सिटी स्लिप स्क्रीन पर दिखेगी.
- इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट लेकर रखें.
SSC CHSL FAQs: यहां देखें सवाल जवाब
SSC का फुलफॉर्म क्या है?
SSC का फुलफॉर्म है स्टाफ सेलेक्शन कमीशन.
SSC की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?
ssc.gov.in
SSC CHSL Exam City Slip कब जारी होगा?
SSC CHSL Exam City Slip आज जारी हुआ है.
SSC CHSL Exam City Slip कहां जारी होगा?
SSC CHSL Exam City Slip एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी हुआ है.
क्या सिटी स्लिप, एडमिट कार्ड से अलग होता है?
हां, सिटी स्लिप एडमिट कार्ड से अलग होता है. इसमें परीक्षा शहर की जानकारी दी होती है.
यह भी पढ़ें- ICAI CA Final Result: आज जारी होगा रिजल्ट, ऐसे करें चेक
