SSC CGL टियर 2 परीक्षा की तारीख घोषित, जनवरी में इस दिन होगा एग्जाम

SSC CGL Tier 2 Exam Date 2025 Released: एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा में सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की तरफ से सीजीएल टियर 2 परीक्षा की डेटशीट जारी हो गई है. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं.

By Ravi Mallick | December 20, 2025 7:01 PM

SSC CGL Tier 2 Exam Date Announced: एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा पास करने वाले लाखों कैंडिडेट्स के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी SSC ने CGL Tier 2 Exam Date 2025 जारी कर दी है. काफी समय से कैंडिडेट्स टियर 2 की तारीखों का इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है. SSC की तरफ से जारी डेटशीट के अनुसार टियर 2 की परीक्षा जनवरी 2026 में आयोजित की जाएगी. जिन कैंडिडेट्स ने टियर 1 क्वालिफाई किया है, उनके लिए अब अगला टारगेट टियर 2 की तैयारी है.

एसएससी सीजीएल परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 जून 2025 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 4 जुलाई 2025 तक का समय मिला है. इस वैकेंसी के लिए टियर 1 की परीक्षा का रिजल्ट 18 दिसंबर 2025 को जारी हुआ था. इसमें सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स के लिए टियर 2 की परीक्षा की तारीख घोषित हो गई है.

SSC CGL Tier 2 Exam Schedule ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर Notice या Latest News सेक्शन पर क्लिक करें.
  • यहां SSC CGL Tier 2 Exam Date 2025 से जुड़ा लिंक दिखाई देगा.
  • लिंक पर क्लिक करते ही डेटशीट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी.
  • इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल सकते हैं.

SSC CGL Tier 2 Exam Schedule Check Here

SSC CGL Tier 2 Exam Date 2025 कब होगी परीक्षा

SSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार CGL टियर 2 परीक्षा दो दिन आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 18 जनवरी 2026 और 19 जनवरी 2026 को होगी. टियर 2 में अलग अलग पेपर होते हैं, जिनमें कैंडिडेट्स की विषयवार जानकारी और स्किल्स को परखा जाता है. यही वजह है कि टियर 2 को SSC CGL का सबसे अहम स्टेज माना जाता है.

Ssc cgl टियर 2 परीक्षा की तारीख घोषित, जनवरी में इस दिन होगा एग्जाम 2

SSC CGL 2025 भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 14582 पदों पर भर्तियां की जानी हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 जून 2025 से शुरू हुई थी. कैंडिडेट्स को आवेदन करने के लिए 4 जुलाई 2025 तक का समय दिया गया था. इसके बाद SSC ने टियर 1 परीक्षा का आयोजन किया और इसका रिजल्ट 18 दिसंबर 2025 को जारी किया गया.

यह भी पढ़ें: मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती के लिए आवेदन शुरू, सैलरी होगी 56000 से ज्यादा