SSC CGL टियर 2 परीक्षा की तारीख घोषित, जनवरी में इस दिन होगा एग्जाम
SSC CGL Tier 2 Exam Date 2025 Released: एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा में सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की तरफ से सीजीएल टियर 2 परीक्षा की डेटशीट जारी हो गई है. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
SSC CGL Tier 2 Exam Date Announced: एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा पास करने वाले लाखों कैंडिडेट्स के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी SSC ने CGL Tier 2 Exam Date 2025 जारी कर दी है. काफी समय से कैंडिडेट्स टियर 2 की तारीखों का इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है. SSC की तरफ से जारी डेटशीट के अनुसार टियर 2 की परीक्षा जनवरी 2026 में आयोजित की जाएगी. जिन कैंडिडेट्स ने टियर 1 क्वालिफाई किया है, उनके लिए अब अगला टारगेट टियर 2 की तैयारी है.
एसएससी सीजीएल परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 जून 2025 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 4 जुलाई 2025 तक का समय मिला है. इस वैकेंसी के लिए टियर 1 की परीक्षा का रिजल्ट 18 दिसंबर 2025 को जारी हुआ था. इसमें सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स के लिए टियर 2 की परीक्षा की तारीख घोषित हो गई है.
SSC CGL Tier 2 Exam Schedule ऐसे करें चेक
- सबसे पहले SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर Notice या Latest News सेक्शन पर क्लिक करें.
- यहां SSC CGL Tier 2 Exam Date 2025 से जुड़ा लिंक दिखाई देगा.
- लिंक पर क्लिक करते ही डेटशीट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी.
- इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल सकते हैं.
SSC CGL Tier 2 Exam Schedule Check Here
SSC CGL Tier 2 Exam Date 2025 कब होगी परीक्षा
SSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार CGL टियर 2 परीक्षा दो दिन आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 18 जनवरी 2026 और 19 जनवरी 2026 को होगी. टियर 2 में अलग अलग पेपर होते हैं, जिनमें कैंडिडेट्स की विषयवार जानकारी और स्किल्स को परखा जाता है. यही वजह है कि टियर 2 को SSC CGL का सबसे अहम स्टेज माना जाता है.
SSC CGL 2025 भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 14582 पदों पर भर्तियां की जानी हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 जून 2025 से शुरू हुई थी. कैंडिडेट्स को आवेदन करने के लिए 4 जुलाई 2025 तक का समय दिया गया था. इसके बाद SSC ने टियर 1 परीक्षा का आयोजन किया और इसका रिजल्ट 18 दिसंबर 2025 को जारी किया गया.
यह भी पढ़ें: मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती के लिए आवेदन शुरू, सैलरी होगी 56000 से ज्यादा
