SSC CGL 2025: नई एडवाइजरी, गड़बड़ी करने वालों पर होगी ये कार्रवाई, महत्वपूर्ण Notice यहां देखें

SSC CGL 2025: SSC ने CGL 2025 परीक्षा को लेकर नई एडवाइजरी जारी की है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा में हैकिंग, रिमोट टेकओवर या किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वाले उम्मीदवारों को डिबार कर दिया जाएगा. SSC ने कहा है कि सभी परीक्षा केंद्रों पर डिजिटल सिक्योरिटी फीचर्स लागू किए गए हैं ताकि परीक्षा निष्पक्ष और पारदर्शी हो.

By Shubham | September 18, 2025 5:44 PM

SSC CGL 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (SSC CGL 2025) के लिए नई एडवाइजरी जारी की है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी, हैकिंग या रिमोट टेकओवर जैसी गतिविधियों में पकड़े जाने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा से डिबार कर दिया जाएगा. यह कदम परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए उठाया गया है.

SSC CGL 2025: सख्त निगरानी और डिजिटल सिक्योरिटी

SSC CGL 2025 परीक्षा 12 सितंबर से 26 सितंबर तक देशभर के 227 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. आयोग ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर डिजिटल सिक्योरिटी फीचर्स लगाए गए हैं, जिनसे हर उम्मीदवार की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. इससे परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी की संभावना को रोका जा सकेगा.

SSC CGL 2025: गड़बड़ी पकड़े जाने पर क्या होगा?

SSC ने कहा है कि अगर किसी उम्मीदवार की गतिविधियों पर तकनीकी निगरानी के दौरान गड़बड़ी पाई जाती है, तो परीक्षा तुरंत रोकी नहीं जाएगी ताकि अन्य उम्मीदवारों को परेशानी न हो. लेकिन पोस्ट-एग्जाम इन्वेस्टिगेशन में दोषी पाए जाने पर ऐसे उम्मीदवारों के अंक जोड़े नहीं जाएंगे और उन्हें भविष्य की परीक्षाओं से भी डिबार कर दिया जाएगा.

SSC CGL 2025: हैकिंग और रिमोट टेकओवर पर विशेष चेतावनी

कुछ परीक्षा केंद्रों पर रिमोट टेकओवर और हैकिंग की कोशिशों के मामले सामने आए हैं. SSC ने स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों में न सिर्फ उम्मीदवारों पर कार्रवाई होगी, बल्कि संबंधित परीक्षा केंद्रों के खिलाफ भी सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे. दोषी उम्मीदवारों पर आपराधिक कार्रवाई भी की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- NCERT Course: बोर्ड एग्जाम की तैयारी करें NCERT के फ्री कोर्स से, Students को सर्टिफिकेट भी मिलेगा

SSC CGL 2025: परीक्षा का संचालन और अब तक की स्थिति

SSC ने जानकारी दी है कि परीक्षा देशभर में सुचारू रूप से चल रही है. अब तक आयोजित 2,435 शिफ्ट में से सिर्फ 25 शिफ्ट को रद्द किया गया है, जिससे लगभग 7,705 उम्मीदवार प्रभावित हुए हैं.