SBI Clerk Exam: परीक्षा के लिए हो जाएं पूरी तरह से तैयार, एडमिट कार्ड पर चेक कर लें ये डिटेल्स
SBI Clerk Exam: स्टेट बैंक की क्लर्क परीक्षा 20, 21 और 27 सितंबर को आयोजित होगी. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र, रिपोर्टिंग समय और रोल नंबर जैसी महत्वपूर्ण जानकारी होगी. परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि समय से पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और उसमें दर्ज सभी विवरणों की अच्छी तरह जांच कर लें.
SBI Clerk Exam 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की क्लर्क (Junior Associate) प्रीलिम्स परीक्षा 2025 20, 21 और 27 सितंबर को आयोजित होगी. इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र, रिपोर्टिंग समय और रोल नंबर जैसी महत्वपूर्ण जानकारी होगी. परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि समय से पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और उसमें दर्ज सभी विवरणों की अच्छी तरह जांच कर लें.
SBI Clerk Exam Dates: परीक्षा डेट्स
एसबीआई की क्लर्क भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 20, 21 और 27 सितंबर 2025 को किया जाएगा. क्लर्क परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा होगी. कुल 6,589 क्लर्क पदों पर नियुक्ति होगी.
एडमिट कार्ड पर चेक करें ये जानकारी
- नाम
- फोटो
- परीक्षा केंद्र
- रिपोर्टिंग समय
- दिशा निर्देश
SBI Clerk Prelims Admit Card: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट [sbi.co.in] पर जाएं.
- होमपेज पर Careers/Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें.
- वहां दिए गए लिंक “SBI Clerk (Junior Associate) Prelims Admit Card 2025” पर क्लिक करें.
- नया लॉगिन पेज खुलेगा, जहाँ अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और जन्मतिथि/पासवर्ड दर्ज करें.
- कैप्चा कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा.
- अब एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और सुरक्षित रखने के लिए प्रिंट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- एसबीआई प्रीलिम्स एडमिट कार्ड जारी, 20 से शुरू है Exam
