RRB NTPC 2025 Last Date: रेलवे में नौकरी पाने का Extra Chance, बढ़ी लास्ट डेट
RRB NTPC 2025 Last Date: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट परीक्षा के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है. इससे पहले आवेदन करने की लास्ट डेट 27 नवंबर 2025 थी. वहीं अब इसे बढ़ाकर 4 दिसंबर कर दिया गया है. अप्लाई करने से पहले योग्यता और अन्य डिटेल देख लें.
RRB NTPC 2025 Last Date: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट परीक्षा के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है. ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे जल्द-से-जल्द अप्लाई कर लें. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे लास्ट मिनट की हड़बड़ी से बचने के लिए समय रहते ही अप्लाई कर लें. आवेदन करने के लिए RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
RRB NTPC 2025 Last Date: 4 दिसंबर तक कर सकते हैं अप्लाई
इससे पहले आवेदन करने की लास्ट डेट 27 नवंबर 2025 थी. वहीं अब इसे बढ़ाकर 4 दिसंबर कर दिया गया है. वहीं आवेद शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 6 दिसंबर 2025 है. वहीं करेक्शन विंडो 7 दिसंबर से लेकर 16 दिसंबर तक खुली रहेगी.
RRB NTPC 2025: देखें महत्वपूर्ण डेट्स
अप्लाई करने की लास्ट डेट – 4 दिसंबर
शुल्क जमा करने की लास्ट डेट- 6 दिसंबर
करेक्शन विंडो- 7 दिसंबर से 16 दिसंबर तक
RRB NTPC 2025 Application Fees: आवेदन शुल्क
PwBD/महिला/ट्रांसजेंडर/एक्स-सर्विसमैन/SC/ST/माइनॉरिटी कम्युनिटी/आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 250 रुपये है. वहीं अन्य सभी के लिए आवेदन शुल्क (RRB NTPC Application Fees) 500 रुपये है.
RRB NTPC 2025 How To Apply: कैसे करें अप्लाई?
- सबसे पहले रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- होमपेज पर RRB NTPC CEN 06/2025 or CEN 07/2025 लिंक पर क्लिक करें.
- अब रजिस्ट्रेशन करें और क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करके लॉगिन करें.
- अब अपना फॉर्म भरें, सभी डॉक्यूमेंट्स जमा करें और आईडी पासवर्ड दें.
- आवेदन शुल्क जमा करें.
- अंत में सबमिट बटन दबाएं.
- कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें.
RRB NTPC 2025: आरआरबी एनटीपीसी यूजी एलिजिबिलिटी
ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने कक्षा 12वीं में (10+2) की डिग्री हासिल की है. वहीं न्यूनतम आयु सीमा 18 साल होनी चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 33 साल तय की गई है. आवेदन करने वाला भारत का नागरिक होना चाहिए. रिटने परीक्षा के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के बाद ही किसी भी कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होगा.
यह भी पढ़ें- CTET Notification OUT: पूरे देश में शिक्षक बनने का बड़ा मौका! 18 दिसंबर से पहले Apply करें
