RRB JE Recruitment 2025: जूनियर इंजीनियर के लिए रेलवे की Jobs, यहां देखें योग्यता और सेलेक्शन प्रोसेस 

RRB JE Recruitment 2025: रेलवे ने जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer Vacancy) के 2000 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली थी. इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 10 दिसंबर 2025 है. अप्लाई करने से पहले आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता जैसी डिटेल्स देखें.

By Shambhavi Shivani | November 18, 2025 11:49 AM

RRB JE Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने बीटेक युवाओं (BTech) के लिए शानदार भर्ती निकाली है. इस भर्ती के तहत 2569 पोस्ट पर इंजीनियरिंग की डिग्री वाले उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी. इस भर्ती के लिए 31 अक्टूबर 2025 से आवेदन किए जा रहे हैं. वहीं अब अप्लाई करने की लास्ट डेट बढ़ाकर 10 दिसंबर 2025 है. 

रेलवे जेई की इस वैकेंसी के लिए आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे. अगर आप भी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने वाले हैं तो आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता जैसी डिटेल्स जान लें. 

RRB JE Recruitment Eligibility: शैक्षणिक योग्यता 

इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, प्रोडक्शन, सिविल, ऑटोमोबाइल, इंस्ट्रूमेंटेशन जैसे संबंधित ब्रांच में बीटेक (Sarkari Job For BTech) की डिग्री होनी चाहिए. इसी के साथ डिप्लोमा वाले भी अप्लाई कर सकते हैं. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. 

RRB JE Recruitment 2025: नोट कर लें ये जरूरी डेट्स 

12 दिसंबर तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं. वहीं 13-22 दिसंबर के बीच फॉर्म में करेक्शन का मौका मिलेगा. 

RRB JE Recruitment Age Limit: आयु सीमा  

इस भर्ती के लिए 1 जनवरी 2026 के अनुसार 18 से 33 साल तय की गई है. अप्लाई करने से पहले देख लें कि आपकी न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए और अधिकतम आयु 33 साल नहीं तो फॉर्म रिजेक्ट भी हो सकता है. 

RRB JE Recruitment Selection Process: कैसे होगा चयन? 

इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को बता दें कि चयनित होने के लिए कई फेज की परीक्षा देनी होगी, जिसमें CBT-I, CBT-II, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल है. 

RRB JE Salary: रेलवे जूनियर इंजीनियर को कितनी मिलेगी सैलरी? 

रेलवे जूनियर इंजीनियर की सैलरी पद लेवल 6 पे स्केल के अनुसार होगी. ऐसे में इस भर्ती के लिए चुने जाने वाले कैंडिडेट्स की शुरुआती सैलरी 35,400 रुपये प्रति महीने होगी. इसके अलावा उन्हें कई तरह के भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी. वहीं प्रमोशन के साथ सैलरी बढ़ेगी. 

RRB JE Recruitment Application Fees: आवेदन शुल्क 

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है. ट्रांसजेंडर कैंडिडेट्स के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है. 

यह भी पढ़ें- फरवरी महीने में दो शिफ्ट में होगी परीक्षा, यहां देखें GATE 2026 का शेड्यूल