नवंबर से शुरू होगी रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा, इस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 

RRB Group D Exam Admit Card: रेलवे ग्रुप डी एग्जाम के लिए सिटी स्लिप और एडमटि कार्ड जल्द ही जारी की जाएगी. परीक्षा 17 नवंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक होगी. अगर आप भी परीक्षा देने वाले हैं तो आइए जानते हैं कि एडमिट कार्ड कब तक जारी किया जाएगा और इसे कैसे डाउनलोड करें.

By Shambhavi Shivani | October 28, 2025 2:10 PM

RRB Group D Exam Admit Card: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ग्रुप डी भर्ती की परीक्षा 17 नवंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक होगी. वहीं अब छात्रों को एडमिट कार्ड का इंतजार है. अगर आप भी परीक्षा देने वाले हैं तो आइए जानते हैं कि रेलवे की ग्रुप डी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कब जारी किया जाएगा.  

RRB Group D Exam Admit Card: कब जारी होगा एडमिट कार्ड? 

रेलवे ग्रुप डी एग्जाम के लिए सिटी स्लिप और एडमटि कार्ड जल्द ही जारी की जाएगी. परीक्षा से 10 दिन पहले ही सिटी स्लिप जारी किया जाएगा. सिटी स्लिप की मदद से कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर की डिटेल जानकारी मिल जाएगी. वहीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम से 3-4 दिन पहले जारी किया जाएगा. 

RRB Exam Admit Card How To Download: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड? 

  • परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स फॉलो करें- 
  • सबसे पहले रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं. 
  • यहां होमपेज क्रेडेंशियल्स के साथ लॉगिन करें. 
  • रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड की लिंक पर क्लिक करें. 
  • अब एडमिट कार्ड का लिंक आपके स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी. 
  • इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटाआउट निकाल लें. 

बिना एडमिट कार्ड के नहीं मिलेगी परीक्षा में एंट्री

परीक्षा में शामिल होने वाले सभी कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे एग्जाम सेंटर पर बिना एडमिट कार्ड के नहीं जाएं. साथ ही फोटो वाली वैलिड आईडी ले जाएं. कैंडिडेट्स ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड में से एक कोई ले जा सकते हैं. 

RRB Group D Vacancy: इन पदों पर होगी भर्ती

रेलवे ग्रुप डी भर्ती के जरिए रेलवे में असिस्टेंट (एस एंड टी), सहायक (वर्कशॉप), असिस्टेंट ब्रिज, असिस्टेंट कैरिज और वैगन, असिस्टेंट लोको शेड (डीजल), असिस्टेंट लोको शेड (इलेक्ट्रिकल), असिस्टेंट ऑपरेशन (इलेक्ट्रिकल), असिस्टेंट पीवे, असिस्टेंट टीएल और एसी (वर्कशॉप), असिस्टेंट टीएल और एसी, असिस्टेंट ट्रैक मशीन, असिस्टेंट टीआरडी, पॉइंट्समैन बी ट्रैकमेंटेनर-IV के पद भरे जाएंगे. 

यह भी पढ़ें- CLAT Exam: जल्दी करें Apply, क्लैट परीक्षा की लास्ट डेट है नजदीक