RPSC ने जारी किया कृषि विभाग भर्ती परीक्षा का टाइमटेबल, 12 से 19 अक्टूबर तक होंगे पेपर
RPSC Recruitment 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने कृषि विभाग भर्ती परीक्षा-2024 का विस्तृत टाइमटेबल घोषित कर दिया है. यह परीक्षाएं 12 से 19 अक्टूबर 2025 तक होंगी. विभिन्न पदों के लिए विषयवार पेपर आयोजित होंगे. आयोग ने अभ्यर्थियों से समय पर केंद्र पहुंचने की अपील की है.
RPSC: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने लंबे इंतजार के बाद कृषि विभाग भर्ती परीक्षा-2024 का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है. आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षाएं 12 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जाएंगी. इस भर्ती में सहायक कृषि अधिकारी से लेकर विभिन्न कृषि अनुसंधान अधिकारी पद शामिल हैं.
पहले दिन दो परीक्षाएं
12 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक सहायक सांख्यिकी अधिकारी (आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग) परीक्षा होगी. इसके बाद दोपहर 3 बजे से 3:40 बजे तक सभी पदों के लिए सामान्य ज्ञान का पेपर होगा. यह सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य है.
दूसरे दिन से होगी विषयवार परीक्षाएं
- 13 अक्टूबर को सहायक कृषि अधिकारी और सांख्यिकी अधिकारी की परीक्षा होगी.
- 14 अक्टूबर को एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर (केमिस्ट्री और एग्रोनॉमी) की परीक्षाएं ली जाएंगी.
- 15 अक्टूबर को एंटोमोलॉजी और एग्रीकल्चर बॉटनी की परीक्षा होगी.
- 16 अक्टूबर को प्लांट पैथोलॉजी और हॉर्टिकल्चर की परीक्षाएं आयोजित होंगी.
असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर की परीक्षाएं
17 से 19 अक्टूबर तक असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर की परीक्षाएं होंगी. 17 अक्टूबर को केमिस्ट्री और एग्रोनॉमी, 18 अक्टूबर को एंटोमोलॉजी और बॉटनी, जबकि अंतिम दिन यानी 19 अक्टूबर को प्लांट पैथोलॉजी की परीक्षा आयोजित होगी.
आयोग की अपील
आयोग ने उम्मीदवारों से समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचने और सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड और आवश्यक दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य होगा.
यह भर्ती परीक्षा लंबे समय से अभ्यर्थियों के इंतजार में थी. अब टाइमटेबल जारी होने के बाद उम्मीदवार अपनी अंतिम तैयारी में जुट गए हैं. आयोग ने स्पष्ट किया है कि सभी परीक्षाएं समय पर और पारदर्शी तरीके से पूरी कराई जाएंगी.
यह भी पढ़ें: British Population in India: आजादी के समय भारत में कितने थे अंग्रेज? आंकड़े जानकर चौंक जाएंगे
