RPSC AE City Slip 2025: आरपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर एग्जाम सिटी स्लिप जारी, एडमिट कार्ड और शेड्यूल देखें
RPSC AE City Slip 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर (AE) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2025 के लिए सिटी स्लिप जारी कर दी है. उम्मीदवार rpsc.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड 25 सितंबर को जारी होगा और परीक्षा 28 से 30 सितंबर तक विभिन्न विषयों के लिए आयोजित की जाएगी.
RPSC AE City Slip 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सहायक अभियंता (Assistant Engineer) संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा सिटी स्लिप जारी कर दी है. उम्मीदवार अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपनी सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. यह परीक्षा 28 से 30 सितंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी. यहां आप RPSC AE City Slip 2025 के अलावा एडमिट कार्ड और एग्जाम की डिटेल चेक कर सकते हैं.
RPSC AE City Slip 2025: कैसे डाउनलोड करें?
उम्मीदवार सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करेंगे. सिटी स्लिप डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड का इंतजार कर सकते हैं, जो आयोग की वेबसाइट और SSO पोर्टल पर 25 सितंबर 2025 को अपलोड किया जाएगा.
RPSC AE Admit Card 2025: जरूरी निर्देश
परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ एक मूल फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) साथ ले जाना अनिवार्य होगा. एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों का पालन करना जरूरी है. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में शुरुआत से 60 मिनट पहले प्रवेश मिलेगा.
RPSC AE Pre Exam 2025: एग्जाम शेड्यूल
सहायक अभियंता प्रारंभिक परीक्षा 2025 का शेड्यूल इस प्रकार है:
- 28 सितंबर 2025 (सुबह 10:00 से 12:00 बजे) – सामान्य ज्ञान व सामान्य विज्ञान
- 28 सितंबर 2025 (दोपहर 3:00 से 5:00 बजे) – सिविल इंजीनियरिंग
- 29 सितंबर 2025 (सुबह 10:00 से 12:00 बजे) – इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
- 29 सितंबर 2025 (दोपहर 3:00 से 5:00 बजे) – मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- 30 सितंबर 2025 (सुबह 10:00 से 12:00 बजे) – कृषि इंजीनियरिंग
RPSC AE Exam 2025: कहां देखें अपडेट?
परीक्षा से जुड़ी सभी लेटेस्ट जानकारी और अपडेट के लिए उम्मीदवार rpsc.rajasthan.gov.in और sso.rajasthan.gov.in पर विजिट करते रहें. यहां आपको एडमिट कार्ड जारी होने के अलावा एग्जाम की भी पूरी अपडेट मिल जाएगी.
इसे भी पढ़ें- SSC MTS Admit Card 2025: एसएससी एमटीएस के एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें? यहां देखें Exam डिटेल
इसे भी पढ़ें- RSSB 4th Grade Answer Key 2025: चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा की आंसर की जल्द, प्रश्न पत्र जारी, यहां देखें डिटेल
