Rajasthan Police Constable Exam: कल से होगी परीक्षा, ड्रेस कोड समेत 5 अहम नियम जानें

Rajasthan Police Constable Exam: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 13 और 14 सितंबर को होगी. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचना होगा और ड्रेस कोड का पालन करना जरूरी है. मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक सामान, गहने आदि प्रतिबंधित हैं. परीक्षा 150 प्रश्नों की होगी और दो घंटे में पूरी करनी होगी.

By Pushpanjali | September 12, 2025 2:51 PM

Rajasthan Police Constable Exam: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 13 और 14 सितंबर को आयोजित होगी. इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे. पुलिस मुख्यालय की ओर से 10,000 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई है. परीक्षा को सुचारू रूप से कराने के लिए सख्त गाइडलाइन जारी की गई है. अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा. परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे.

क्या लेकर जाएं

परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड, हाल ही का पासपोर्ट साइज फोटो और फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना होगा. नीले या काले रंग की स्याही वाला पारदर्शी बॉल पेन रखना जरूरी है. किसी भी समस्या पर उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर 7340557555 या 9352323625 पर संपर्क कर सकते हैं.

ड्रेस कोड का पालन जरूरी

पुरुष अभ्यर्थी पैंट या पायजामा और आधी आस्तीन की शर्ट/टी-शर्ट पहनकर आएं.
महिला अभ्यर्थी सलवार-सूट, साड़ी या का कुर्ता पहनें. बालों में साधारण रबर बैंड ही लगाएं. बड़े बटन, मेटल पिन, गहने, फूल, बैज या ब्रोच पहनकर आना मना है. महिला उम्मीदवार सिर्फ कांच या लाख की पतली चूड़ियां पहन सकती हैं.

परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, घड़ी, कैलकुलेटर, बैग और किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाने की अनुमति नहीं होगी. उम्मीदवार सिर्फ हवाई चप्पल, सैंडल या छोटे टखने तक के जूते/मोजे पहन सकते हैं.

परीक्षा पैटर्न

परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी. कुल 150 प्रश्न होंगे और 150 अंक दिए जाएंगे.

  • रीजनिंग और कंप्यूटर नॉलेज : 60 प्रश्न (60 अंक)
  • राजस्थान जीके : 45 प्रश्न (45 अंक)
  • जनरल अवेयरनेस : 45 प्रश्न (45 अंक)

हर सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा, जबकि गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे. परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी.

पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता रद्द कर दी जाएगी. इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि समय से पहले पहुंचें और गाइडलाइन का पालन करें.

यह भी पढ़ें: Success Story: कॉलेज छोड़ा, लेकिन बन गई सबसे कम उम्र की अरबपति! जानें कौन है ये शख्सियत