NIOS 10वीं और 12वीं डेटशीट 2025 जारी, 14 अक्टूबर से शुरू होंगी परीक्षाएं, देखें डेटशीट
NIOS 10th 12th Date Sheet 2025: नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने 10वीं और 12वीं की अक्टूबर-नवंबर 2025 परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. थ्योरी परीक्षा 14 अक्टूबर से शुरू होकर 18 नवंबर तक चलेगी. प्रैक्टिकल परीक्षा 12 से 27 सितंबर के बीच आयोजित होगी. स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in से डेटशीट देख सकते हैं.
NIOS 10th 12th Date Sheet 2025: नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की अक्टूबर-नवंबर 2025 की थ्योरी परीक्षा की डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in पर जारी कर दी है. इस बार परीक्षाएं 14 अक्टूबर से शुरू होकर 18 नवंबर 2025 तक चलेंगी. वहीं, प्रैक्टिकल एग्जाम्स 12 सितंबर से 27 सितंबर 2025 तक आयोजित हो रहे हैं.
NIOS 10th 12th Date Sheet 2025: परीक्षा कब और कहां होंगी?
NIOS की सार्वजनिक परीक्षाएं देशभर और विदेश में तय किए गए परीक्षा केंद्रों पर होंगी. थ्योरी परीक्षाएं केवल एक शिफ्ट में कराई जाएंगी. डेटशीट में सभी विषयों की तारीख और समय का उल्लेख किया गया है. परीक्षा समाप्त होने के लगभग सात हफ्ते बाद परिणाम घोषित किया जाएगा.
NIOS 10th 12th Date Sheet 2025: 10वीं डेटशीट 2025
NIOS की 10वीं कक्षा की थ्योरी परीक्षा 14 अक्टूबर से शुरू होगी. इसमें सबसे पहले संस्कृत साहित्य और एंटरप्रेन्योरशिप के पेपर होंगे. 30 अक्टूबर को गणित और 3 नवंबर को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी. इसके अलावा 11 नवंबर को अंग्रेजी और 18 नवंबर को अकाउंटेंसी व संस्कृत व्याकरण का पेपर लिया जाएगा. पूरी डेटशीट में भाषा, विज्ञान, कला और व्यावसायिक विषयों को शामिल किया गया है.
NIOS 10th 12th Date Sheet 2025: 12वीं डेटशीट 2025
12वीं की परीक्षाएं भी 14 अक्टूबर से शुरू होकर 18 नवंबर तक चलेंगी. शुरुआत अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन विषय से होगी. 29 अक्टूबर को केमिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस और मास कम्युनिकेशन जैसी मुख्य परीक्षाएं होंगी. 31 अक्टूबर को अंग्रेजी, 6 नवंबर को फिजिक्स व इतिहास, और 11 नवंबर को गणित व वेद अध्ययन की परीक्षा होगी. अंत में 18 नवंबर को होटल मैनेजमेंट, वेब डेवलपमेंट, योगा असिस्टेंट जैसे व्यावसायिक विषयों की परीक्षा होगी.
NIOS 10th 12th Date Sheet 2025: रिजल्ट कब आएगा?
NIOS की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा पूरी होने के सात हफ्तों के भीतर 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के परिणाम जारी किए जाएंगे. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट देखते रहें और समय पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
इसे भी पढ़ें- RRB NTPC Result 2025: आरआरबी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा की कटऑफ जारी, अक्टूबर में होगा CBT 2 एग्जाम
इसे भी पढ़ें- UPPSC AE Mains Admit Card 2025 जारी, 28-29 सितंबर को होगी परीक्षा, देखें पूरी जानकारी
