पढ़ाई में नहीं लगता मन? जानिए Khan Sir के ये खास टिप्स, जो बदल देंगे आपका नजरिया
Khan Sir Motivational Speech: अगर आपका भी पढ़ाई में मन नहीं लगता या आप बार-बार ध्यान भटकने से परेशान हैं तो पटना के मशहूर शिक्षक खान सर (Khan Sir Advice) की बातों से प्रेरणा ले सकते हैं. खान सर ने कहा कि अगर कुछ पढ़ने में अच्छा नहीं लगता है तो उसे बार-बार पढ़ें.
Khan Sir Motivational Speech: हम में से कई ऐसे छात्र होते हैं जिनका पढ़ाई में मन नहीं लगता है या फिर जिन्हें पहली बार में कोई विषय पढ़ने में टफ लगता है. कई बार तो बीपीएससी (BPSC) और यूपीएससी (UPSC) जैसी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को भी कोई विषय इतना कठिन लगता है कि वे उसे पढ़ना नहीं चाहते हैं. अगर आपका भी पढ़ाई में मन नहीं लगता या आप बार-बार ध्यान भटकने से परेशान हैं तो पटना के मशहूर शिक्षक खान सर की बातों से प्रेरणा ले सकते हैं. अपने अनोखे अंदाज और मोटिवेशनल स्टाइल से खान सर ने लाखों स्टूडेंट्स को पढ़ने के लिए मोटिवेट किया है. आइए, उन्होंने छात्रों को ध्यान न भटकने देने और किसी कठिन विषय को पढ़ने के लिए क्या टिप्स दिया.
Khan Sir Advice: खान सर ने दी छात्रों को सलाह
यूट्यूब पर खान सर का एक पुराना वीडियो मौजूद है, जिसमें वे बता रहे हैं कि अगर कोई विषय समझ नहीं आ रहा है तो उससे भागो मत, बल्कि बार-बार पढ़ो. उन्होंने कहा, “किसी भी टॉपिक को 4-5 बार ध्यान से पढ़ लो, धीरे-धीरे वही चीज आसान लगने लगेगी.”
खान सर कहते हैं कि चाहे वो जीएस हो, मैथ्स या साइंस विषय हो, बार-बार दोहराने से दिमाग खुद उस विषय को समझने लगता है. उन्होंने सभी युवाओं और कॉम्पीटेटिव परीक्षा (Competitive Exams) की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को डेली प्रैक्टिस करने की सलाह दी और कहा कि धैर्य के साथ पढ़ाई करें.
Competitive Exam Tips: कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स
- सिलेबस को अच्छे से समझें
सबसे पहले पूरे सिलेबस (Syllabus) को ध्यान से पढ़ें और जानें कि किन-किन टॉपिक्स से सबसे ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं. आगे की योजना इस अनुसार ही बनाएं.
- टाइम टेबल बनाएं
हर विषय के लिए टाइम फिक्स करें. दिन का एक फिक्स स्टडी शेड्यूल बनाएं और उसका पालन करें.
- बेसिक कॉन्सेप्ट्स क्लियर करें
किसी भी परीक्षा की तैयारी की शुरुआत बेसिक्स से करें. बिना कॉन्सेप्ट समझे रटने की गलती न करें.
- मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस पेपर हल करें
हर हफ्ते कम से कम एक मॉक टेस्ट जरूर दें. इससे टाइम मैनेजमेंट और सटीकता दोनों में सुधार होता है.
- करेंट अफेयर्स अपडेट रखें
अगर परीक्षा में जीके या करंट अफेयर्स (Exams Current Affairs and GK) शामिल हैं, तो रोजाना न्यूज, एडिटोरियल्स और क्विज पढ़ें. इससे आपकी तैयारी मजबूत होगी.
- डेली रिवीजन करें
जो भी टॉपिक पढ़ें, उसे बार-बार रिवाइज करें. भूलने से बचने के लिए शॉर्ट नोट्स बनाएं. रिवीजन से बहुत मदद मिलेगी.
- ब्रेक और नींद जरूरी है
लगातार पढ़ाई से दिमाग थक जाता है. हर 2 घंटे बाद छोटा ब्रेक लें और पर्याप्त नींद जरूर पूरी करें.
- पॉजिटिव रहें
परीक्षा की तैयारी में आत्मविश्वास और धैर्य सबसे बड़ा हथियार है. खुद पर भरोसा रखें और फोकस बनाए रखें. साथ ही पॉजिटिव रहें.
यह भी पढ़ें- Bihar Board 10th Math Sample Paper 2026: बिहार बोर्ड 10वीं मैथ्स का सैंपल पेपर, यहां करें डाउनलोड
