JPSC JET: जेट परीक्षा के लिए लास्ट डेट बढ़ी, नियमों में भी हुआ बदलाव
JPSC JET Last Date: झारखंड पात्रता परीक्षा के लिए एक बार फिर से लास्ट डेट बढ़ा दी गई है. अब 17 नवंबर 2025 तक कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. वहीं फॉर्म में सुधार करने की अंतिम तारीख भी बढ़ी है. साथ ही नियमों में भी बदलाव किए गए हैं.
JPSC JET Last Date: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की ओर से आयोजित झारखंड पात्रता परीक्षा के लिए एक बार फिर से लास्ट डेट बढ़ा दी गई है. इससे पहले लास्ट डेट 30 अक्टूबर 2025 तय की गई थी. वहीं इसे अब बढ़ाकर 17 नवंबर 2025 कर दिया गया है. इसी के साथ नियमों में भी कड़ाई को खत्म किया गया है.
नियमों में किया गया बदलाव
अलायड सब्जेक्ट (Allied Subjects) में पोस्ट ग्रेजुएशन किए हुए कैंडिडेट्स भी अब जेट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. झारखंड लोक सेवा आयोग ने उन विषयों की लिस्ट भी जारी कर दी है, जिसमें अभ्यर्थी परीक्षा दे सकते हैं. ऐसे कैंडिडेट्स जो आर्कियोलॉजी सब्जेक्ट में पीजी किए हुए हैं, वे इसके कोर विषय इतिहास से भी JET परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
कब तक कर सकते हैं आवेदन?
जेट परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 नवंबर 2025 है. परीक्षा शुल्क का भुगतान 2 दिसंबर 2025 शाम 5 बजे तक कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सुधार 3-5 दिसंबर शाम 5 बजे तक हो सकता है. ऐसे कैंडिडेट्स जो पूर्व में आवेदन कर चुके हैं लेकिन अब फॉर्म में किसी प्रकार का सुधार करना चाहते हैं, उन्हें अब 3-5 दिसंबर तक का समय मिला है.
कौन कर सकता है अप्लाई?
जेट परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित (General Candidates) और EWS के पास UGC से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी और संस्थान से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री या समकक्ष होनी चाहिए. वहीं BC-I, BC-II, SC, ST, and PwBD कैटेगरी से आने वाले कैंडिडेट्स को 5 प्रतिशत की छूट दी गई है.
Jharkhand JET 2025 Application Process: कैसे करें आवेदन?
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- jpsc.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर JET 2025 Application पर क्लिक करें.
- अब सही जानकारी और सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ आवेदन फॉर्म को भरें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को जमा करें.
- अंत में फॉर्म का कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें.
कोर विषय और उनके अलायड सब्जेक्ट
लाइफ साइंस
- बायोटेक्नोलाजी
- माइक्रोबायोलाजी इन लाइफ सांइस
- बायोफार्मेटिक्स एंड बायोटेक्नोलाजी
- लाइफ साइंस
- बायोकेमेस्ट्री
- बायो साइंसेज
इतिहास
ऑर्कियोलाजी
श्रम और समाज कल्याण
ग्रामीण विकास
होम साइंस
- क्लिनिकल न्यूट्रीशन एंड डायटेटिक्स
- टेक्सटाइल एंड फैशन डिजाइनिंग
फिजिकल साइंसेज (भौतिकी)
इलेक्ट्रानिक साइंस
जियोलाजी
- जीयोफिजिक्स इन अर्थ
- एटमोसफेरिक
- ओसियन एंड प्लेनेटरी साइंसेज
परफार्मिंग आर्ट डांस/ड्रामा/थियेटर
थियेटर आर्ट
कंप्यूटर साइंसेज एंड एप्लीकेशन
कंप्यूटर एप्लीकेशन
यह भी पढ़ें- टली झारखंड जेल वार्डन की आवेदन प्रक्रिया, JSSC ने जारी किया नोटिस, नई डेट्स का इंतजार
