JEE Mains 2024: 4 अप्रैल से परीक्षा, एग्जाम से पहले पढ़े जरूरी गाइडलाइन्स; रखें इन नियमों का ध्यान

JEE Mains 2024: जेईई मेंस की परीक्षा से दो दिन पहले परीक्षा से जुड़े आवश्यक गाइडलाइन्स एनटीए ने जारी किए हैं. ये परीक्षा दो पालियों में एजेंसी द्वारा ली जाएगी.

By Neha Singh | April 2, 2024 10:52 AM

JEE Mains 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जेईई मेंस अप्रैल परीक्षा का आयोजन 04 अप्रैल से किया जा रहा है. परीक्षा शुरू होने से पहले एनटीए ने इसके लिए गाइडलाइन्स जारी की है. परीक्षा के लिए जरूरी नियमों की सूची जारी की है. 1 अप्रैल को एनटीए ने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया था और अब परीक्षा से दो दिन पहले इसे लेकर गाइडलाइन्स जारी की है. हम आपको बताते हैं कि परीक्षा के लिए छात्रों को कौन-कौन से नियमों का पालन करना है.

JEE Mains 2024: जरूरी हैं नियम

एनटीए ने जेईई परीक्षा के लिए नियमों की सूची जारी की है. जेईई मेंस अप्रैल सेशन की परीक्षा 2 शिफ्ट में ली जाएगी. पहली सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट शाम 3 से 6 बजे तक ली जाएगी. कैंडिडेट इन सारे नियमों को अच्छे से पढ़ लें और इस गाइडलाइन्स के अनुसार तैयारी कर के परीक्षा सेंटर पर जाएं. परीक्षा 4 अप्रैल से 15 अप्रैल तक ली जाएगी.

JEE Mains 2024: इन नियमों का करें पालन

  • परीक्षा के आधे घंटे पहले परीक्षा क्रेंद पर पहुंचे.
  • एडमिट कार्ड और सेल्फ डेक्लेरेशन फॉर्म साथ रखें.
  • रफ शीट के ऊपर नाम-रोल नंबर लिख कर परीक्षा खत्म होने के बाद इंविजलेटर को दें.
  • एडमिट कार्ड, आइडी प्रूफ और फोटो अपने पास रखें.
  • किसी भी तरह का इलेक्ट्रोनिक गैजेट ना रखें साथ

JEE Mains 2024: कपड़े के चुनाव में ध्यान रखें ये बात

  • ड्रेस कोड का पालन करें
  • ढ़ीले कपड़ों का चुनाव करें
  • बहुत ज्यादा जेबें वाले कपड़े ना पहनें
  • किसी भी तरह का मफलर या कैप सिर पर ना पहनें.
  • मेटेलिक आइटम वाले कपड़े ना पहनें
  • सिंपल कपड़ें पहनें
  • ज्वेलरी या एक्सेसरीज ना पहनें
  • कोई भी पर्स या हैंडबैग ना रखें साथ

Also Read: JEE Mains 2024 Admit Card: जारी हुआ जेईई मेंस का एडमिट कार्ड, फटाफट करें डाउनलोड

Also Read: Bihar Board: जेईई और नीट की फ्री कोचिंग, रहने-खाने की भी सुविधा मुफ्त; 4 अप्रैल तक ही आवेदन का मौका

Next Article

Exit mobile version