इंटेलिजेंस ब्यूरो ACIO परीक्षा में न ले जाएं ये चीजें, मुश्किल हो जाएगी एंट्री, देखें Exam डे गाइडलाइंस

IB ACIO Exam 2025 की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं. 16 से 18 सितंबर तक देशभर में परीक्षा आयोजित होगी. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड और फोटो ID साथ ले जाना अनिवार्य है. मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस प्रतिबंधित हैं. यह परीक्षा देश की शीर्ष खुफिया एजेंसी में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है.

By Shubham | September 15, 2025 3:08 PM

IB ACIO Exam 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) देश की सबसे अहम खुफिया एजेंसी है, जहां नौकरी करना लाखों युवाओं का सपना होता है. इस सपने को पूरा करने का मौका IB ACIO Executive Exam 2025 से मिलने जा रहा है. यह परीक्षा न केवल कठिन मानी जाती है बल्कि इसे देश की टॉप इंटेलिजेंस एग्जाम्स में गिना जाता है. इस बार कुल 3,717 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. यहां आप IB ACIO Exam 2025 डे गाइडलाइंस और परीक्षा के बारे में विस्तार से जानें.

IB ACIO Exam 2025: परीक्षा का शेड्यूल

गृह मंत्रालय द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, टियर-1 परीक्षा 16 से 18 सितंबर 2025 तक देशभर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. जिन उम्मीदवारों का चयन टियर-1 में होगा, उन्हें आगे टियर-2 और टियर-3 राउंड से गुजरना होगा. अंतिम चयन इन तीनों चरणों के आधार पर किया जाएगा.

IB ACIO Exam 2025: एग्जाम डे गाइडलाइंस

  • उम्मीदवारों को प्रिंटेड एडमिट कार्ड और एक गवर्नमेंट फोटो ID साथ ले जाना अनिवार्य है.
  • मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पूरी तरह प्रतिबंधित हैं.
  • परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले सेंटर पर पहुंचना जरूरी है.
  • वेरिफिकेशन प्रोसेस के दौरान नियमों का पालन करना और परीक्षा हॉल में अनुशासन बनाए रखना आवश्यक है.

IB ACIO Exam 2025: सेलेक्शन प्रोसेस

  • टियर-1 परीक्षा- यह ऑब्जेक्टिव (MCQ) आधारित होगी.इसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. विषय: करेंट अफेयर्स, जनरल स्टडीज, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग और इंग्लिश.
  • टियर-2 परीक्षा- यह डिस्क्रिप्टिव टेस्ट होगा. इसमें उम्मीदवारों की राइटिंग और कॉम्प्रिहेंशन क्षमता का मूल्यांकन होगा.
  • टियर-3 इंटरव्यू- इस स्टेज में उम्मीदवार की पर्सनैलिटी, कम्युनिकेशन स्किल्स और पोस्ट के लिए परखा जाएगा.

IB ACIO Exam 2025: एडमिट कार्ड जारी

टियर-1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 13 सितंबर 2025 को जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवार इन्हें गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए लॉगिन पोर्टल पर जाकर User ID और Password दर्ज करना होगा.

इसे भी पढ़ें- RRB NTPC Answer Key 2025: आरआरबी एनटीपीसी की आंसर-की कैसे देखें? ऐसे करें ऑब्जेक्शन

यह भी पढ़ें- IP University Admissions 2025: Sports Quota Counselling शुरू, यहां देखें Admission का शेड्यूल