IB ACIO Admit Card 2025: सिटी स्लिप जारी, जानें कब और कहां मिलेगा एडमिट कार्ड
IB ACIO Admit Card 2025: IB ACIO Admit Card 2025 जल्द ही गृह मंत्रालय (MHA) की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जारी किया जाएगा. परीक्षा 16, 17 और 18 सितंबर को आयोजित होगी. उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. यहां जानें पूरी प्रक्रिया.
IB ACIO Admit Card 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) जल्द ही असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड-II/एग्जीक्यूटिव परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करने वाला है. यह एडमिट कार्ड परीक्षा से 2 से 3 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर उपलब्ध कराया जाएगा.
गृह मंत्रालय ने 5 सितंबर को IB ACIO Exam City Intimation Slip जारी कर दी है. इसमें उम्मीदवारों को परीक्षा शहर की जानकारी मिल गई है, ताकि वे समय से अपनी यात्रा की योजना बना सकें.
IB ACIO Exam Date 2025
यह भर्ती परीक्षा 16, 17 और 18 सितंबर 2025 को देशभर के विभिन्न केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी. परीक्षा तीन शिफ्ट में होगी-
- शिफ्ट 1: सुबह 9 बजे से 10 बजे तक (रिपोर्टिंग टाइम 7:30 बजे)
- शिफ्ट 2: दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक (रिपोर्टिंग टाइम 10:30 बजे)
- शिफ्ट 3: दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक (रिपोर्टिंग टाइम 1:30 बजे)
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया
उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड निम्नलिखित स्टेप्स से डाउनलोड कर सकते हैं:
- आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर Career टैब पर क्लिक करें.
- IB ACIO Admit Card 2025 लिंक चुनें.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट लेकर रखें.
एडमिट कार्ड में दर्ज जानकारी
एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार का नाम, फोटो, परीक्षा केंद्र का पता, शिफ्ट टाइमिंग और रिपोर्टिंग टाइम दिया होगा. उम्मीदवारों को सलाह है कि किसी भी त्रुटि की स्थिति में तुरंत अधिकारियों से संपर्क करें.
यह भी पढ़ें: British Population in India: आजादी के समय भारत में कितने थे अंग्रेज? आंकड़े जानकर चौंक जाएंगे
